पांच बच्चों ने दिखाई बहादुरी, नर्मदा में कूदकर बचाई महिला की जान

मध्यप्रदेश में पांच बहादुर दोस्तों की कहानी सबके सामने आ रही है। जिन्होंने नर्मदा नदी में कूदकर एक महिला की जान बचा ली है। सिवनी में पति की प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने नर्मदा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। महिला ने जैसे ही छलांग लगाई वैसे ही वहां पर मौजूद पांच बच्चे फरिश्ता बनकर आ गए और उन्होंने नदी में कूदकर महिला को बचा लिया।
यह घटना सिवनी जिले की है। जिले के ग्राम मानेगांव निवासी सेवकली बाई ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। और वह उफान में चल रही नर्मदा नदी में महिला छलांग मार दी। जैसे ही महिला ने छलांग मारी वैसे ही मौके पर मौजूद मनकेश्वर, गोलू मरावी, मोनू उइके, अर्चदीप सरदार और धर्मेंद्र सिंह ने उसे बचा लिया। बच्चों ने मीडिया को बताया कि वे जब नदी में नहा रहे थे तभी एक महिला नदी के पास ऑटो से उतरी ओर अचानक नदी में लगा दी।
ऐसा देख हम सभी महिला को बचाने के लिए आगे बढ़े। बहाव अधिक होने के कारण वे बहने लगी तो हम लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। इसके बाद तुंरत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नर्मदा के तेज उफान में बच्चों ने जिस तरीके से अपनी जान पर खेलकर महिला को बचाया है, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से कोई पुरस्कार नहीं दिए जाने की घोषणा की गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
