बेकार चीजों का इस्तेमाल करके इस महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

कहते हैं हर चीज को अपना अलग महत्व होता है, जो सामान आपके लिए खराब हो जाता है वो कई बार किसी और के काम का भी होता है। इस बात को साबित करके दिखाया है, विजिता रेथीष ने। विजिता ने कूड़े में पड़ी बेकार चीजों से सुंदर डाल्स बनाकर ये साबित कर दिया कि कोई भी सामान बिल्कुल बेकार नहीं होता।
केरल की रहने वाली विजिता को डाल्स से बहुत प्यार है पहले वो इसे सिर्फ अपना टाइमपास करने के लिए बनाती थीं लेकिन धीरे धीरे उन्हें इस काम में मजा आने लगा अैर वो नई नई तरकीबें सोचने लगीं कि कैसे अलग-अलग तरह की डाल्स बनाई जाएं। वो पहले भी घरेलू खराब सामानों से सजावट के सामान बनाया करती थीं। उन्होंने बताया शुरुआत में मैंने एक से दो डॉल्स बनाना शुरू किया था। मुझे धीरे धीरे ये कम बहुत अच्छा लगने लगा फिर मैं कैसे और सुंदर डाल्स बना सकती हूं इस बारे में सोचने लगी। मैं कभी इसे बनाने के लिए सामान खरीदने बाजार नहीं जाती थी बल्कि घर में जो सामान टूट फूट के खराब हो जाता था। उसी में तरकीब भिड़ाकर उससे डाल्स बना देती थी।
इस तरह धीरे- धीरे विजिता ने दो से बढ़ाकर डॉल्स की संख्या 10-15 कर दी। अब उनकी स्पीड तेज होती जा रही थी। विजिता ने सिर्फ कूड़े में फेकें जाने वाली चीजों से महीने भर में 1350 डॉल्स बना ली है। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम Guinness Book of World Records में भी दर्ज कराया।
अपनी सफलता का श्रेय विजिता अपने पति को देती हैं। वह कहती हैं कि इस काम के लिए मेरे पति और मेरा परिवार मुझे लगातार प्रोत्साहित किया, जिसके साथ मुझे आगे लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिली। फिलहाल विजिता साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई करने के साथ वह 'How To Use Recycled Material' पर एक किताब भी लिख रही हैं। इस किताब के जरिए वह लोगों को जागरूक करना चाहती है कि खराब चीजों को अपने इस्तेमाल में कैसे ला सकते हैं। उनक मानना है कि कोई सामान बेकार नहीं होता, बस उसे इस्तेमाल करने तरीका आना चाहिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
