मेट्रो की तर्ज पर मथुरा और वृंदावन के बीच चलेगी 'ब्रज मेट्रो ट्रेन'

मथुरा और वृंदावन के बीच महज 15 किलोमीटर की दूरी का सफर आने वाले समय में ट्रेन से भी किया जा सकेगा। भगवान कृष्ण की धरती पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ यातायात मुहैया कराने के लिए रेल मंत्री ने यह फैसला लिया है। यहां पर मेट्रो की तर्ज पर 'ब्रज मेट्रो ट्रेन' चलाई जाएगी।
दोनों ही धार्मिक शहरों के बीच रेल का हेरिटेज कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गुरुवार को रेलमंत्री से मिले और उन्होंने यहां पर ऐसी व्यवस्था शुरू करने की मांग की। इस मुलाकात के दौरान शर्मा ने दो पत्र भी रेल मंत्री को सौंपे, जिसमें उन्होंने मथुरा से दिल्ली के बीच ईएमयू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग भी की है।
मथुरा-वृंदावन से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोयल को लिखे पत्र में कहा कि पूरे भारत में अध्यात्म जगत में ब्रज शीर्ष पर विराजमान है। करोड़ों श्रद्धालु और तीर्थयात्री हर साल यहां आते हैं, लेकिन यहां ढांचागत सुविधाओं, विशेषकर यात्री परिवहन सुविधाओं का अभाव है। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से लीलास्थली वृंदावन तक एक 'ब्रज मेट्रो ट्रेन' कॉरीडोर विकसित किया जाए।
बता दें कि मथुरा और वृंदावन के बीच करीब 15 किलोमीटर का रेल ट्रैक है, जिस पर फिलहाल अभी 'रेल बस' चलती है, लेकिन यह नियमित रेल बस सेवा नहीं है। सेवा नियमित न होने के कारण इसका अभी सही तरीके से प्रयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इस ट्रैक पर रेल चलाने का आग्रह किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगर इस कॉरीडोर को ब्रज थीम के साथ विकसित कर मथुरा-वृंदावन के बीच आधुनिक सुविधाओं से संपन्न नियमित ब्रज मेट्रो ट्रेन चलाई जाए तो इससे श्रद्धालुओं का भला होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
