1975 रुपये में बिकेगा गेहूँ, एक अप्रैल से होगी खरीददारी शुरू, पंजीकरण प्रारंभ

खरीफ फसल की खरीददारी पूरी होने के बाद अब रबी फसल की खरीददारी शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीददारी शुरू कर दी जाएगी। यूपी में गेहूं की खरीद के लिए इस समय पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से सीधे गेहूं की खरीद की जाएगी। इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। किसानों का पंजीकरण खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट पर एक मार्च से प्रारम्भ कर दिया गया है।
इंटरस्टेट सड़क पर दिखेगी यूपी की झलक, बनेंगे भव्य और आकर्षक गेट
उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर, लखनऊ के सहयोग से एक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिसके प्रयोग से किसान अपने मोबाइल पर गेहूं क्रय केन्द्रों की लोकेशन ज्ञात कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह मोबाइल ऐप चुने गये गेहूँ क्रय केन्द्र के केन्द्र प्रभारी तथा उसके मोबाइल नम्बर को भी बताता है। उन्होंने बताया कि किसान इस ऐप के प्रयोग से केन्द्र तक पहुंचने का मार्ग भी जान सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारी गेहूं खरीद केन्द्रों की जियो टैगिंग कर रहे है। यह ऐप खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह ऐप इस तरह बनाया गया है कि कोई भी इस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सरलतापूर्वक प्रयोग कर सकता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कानपुर में 101 सड़कों का किया शिलान्यास
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
