इलेक्टोरल पॉलिटिक्स की नई उम्मीद है डिजिटल वॉर रूम

वजह कोविड हो या तेज़ी से बदलती टेक्नोलॉजी, आजकल सब कुछ ऑनलाइन ही हो रहा है। डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट कराना हो या बच्चों को पढ़ाना हो, सब ऑनलाइन है। ऐसे में हमारे राजनीतिक दल क्यों पीछे रहते। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जब कोरोना की वजह से रैली करने पर प्रतिबंध लग गया था तब ज़्यादातर बड़ी पार्टियों ने वर्चुअल रैली आयोजित कीं। इन रैलियों में लोगों ने उसी तरह बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जैसे सामान्य रैली में लेते थे, बस इस बार तरीका थोड़ा अलग था। लोग एक मैदान में पड़ी कुर्सियों पर बैठ कर अपने नेता को सुनने के बजाय अपने घर पर बैठकर मोबाइल या लैपटॉप के ज़रिए उन्हें सुन रहे थे। हो सकता है कि ऐसा पहली बार हुआ हो लेकिन आने वाला ज़माना इसी का है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट निखिल श्रीवास्तव ने एक ऐप लॉन्च की है - वॉर रूम।
इस डिजिटल वॉर रूम ऐप के बारे में बात करते हुए निखिल श्रीवास्तव बताते हैं कि आज भी बड़ी पार्टियों और बड़े शहर के कुछ कैंडिडेट्स के पास ही इतने रिसोर्स होते हैं कि वो अपने पूरे एरिया के लोगों के बारे में, उनके रुझान के बारे में रिसर्च कर सकें, उस हिसाब से अपना पब्लिसिटी मटेरियल तैयार कर सकें, लोगों से सीधे जुड़ सकें। रिमोट एरिया या छोटे शहर के लोगों के पास अभी ये सुविधा नहीं है कि वे चुनाव की तैयारी का माइक्रो मैनेजमेंट कर सकें। चुनाव की तैयारियों में, पब्लिसिटी में पैसा भी काफी खर्च होता है और हर कैंडिडेट इतना खर्च अफोर्ड नहीं कर सकता।
एक्सपीरियंस्ड टीम करती है काम
निखिल श्रीवास्तव बताते हैं कि इसीलिए हम डिजिटल वॉर रूम लाये हैं। इस वॉर रूम के ज़रिए राजनीतिक प्रतिनिधि को वो सब मिल जाएगा जो उन्हें अपनी पब्लिसिटी और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए चाहिए। इस ऐप के पीछे हमारी एक काफी एक्सपीरियंस्ड टीम काम करती है जो जन प्रतिनिधियों को उनके हिसाब से रिसर्च बेस्ड पब्लिसिटी मटेरियल तैयार करके देती है। हम छोटे-छोटे कार्ड्स उन्हें प्रोवाइड कराते हैं जिनमें लिखे पॉइंट्स को वे अच्छे से याद कर सकें और अपनी टीम को भी दे सकें।
करता है रणनीति तैयार
वह बताते हैं कि वॉर रूम नेताओं के लिए एक अनूठा डैशबोर्ड है जो उन्हें एक आर्गनाइज्ड तरीके से जीत के रास्ते बताता है और उसी हिसाब से उनकी रणनीति को तैयार करने के मदद करता है। यह ऐप हमारे भविष्य के लॉ मेकर्स के हाथों में टेक्नोलॉजी को लाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम करता है और उनके चुनाव से जुड़े मैनेजमेंट को आसान बनाता है। इस ऐप की मदद से किसी भी पृष्ठभूमि और किसी भी एज ग्रुप के कैंडिटेडट्स अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
