स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए प्रयास कर रहा यूपी

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैकिंग बेहतर करने को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान छह जिलों में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और वायु और जल प्रदूषण को रोकने पर जोर दिया।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जी ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां अभी से शुरू की जाएं। पिछले साल की कमियों को दूर कर जिले को स्वच्छता में बेहतर रेंकिंग दिलाने का प्रयास करें। इसके लिए उन्होंने दो मुख्य बिंदुओं डोर-टू-डोर कलेक्शन और नाले की सफाई पर जोर दिया। नगर विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बीच अधिकारियों को अब विकास कार्यों पर पूरी तरह फोकस करना होगा। जिले में जितनी भी योजनाओं के तहत विकास कार्य रुके हुए हैं, उन पर तेजी के साथ काम करना होगा। इसके अतिरिक्त जिन शहरों में सीवर को लेकर समस्या है, उन्हें दूर किया जाए। शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, कूड़े के निस्तारण के लिए जमीन चिह्नित करने के भी निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री ने कहा कि स्थानीय निकाय रिसाइकिल न किए जा सकने वाले कूड़े के लिए सेनिटरी लैंडफिल और कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट स्थापित करें।
डायल 112 में तैनात कर्मचारियों को यूपी सरकार दिलाएगी बेहतर प्रशिक्षण
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
