उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हथकरघा और वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक करके योजनाएं भी संचालित की जा रही है। इस संबंध में आज मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बताया कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने लिए सोलर आधारित लूम लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में इसको लेकर शीघ्र ही पॉलिसी भी आ जाएगी। उन्होंने कहा एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत चयनित जिलों में सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना कराई जा रही है।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की तरफ से आयोजित संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह में बुनकरों एवं करीगरों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुनकरों को कारीगरों के हुनर को बढ़ाने के लिए मनीष मल्होत्रा, रितु बेरी, रीना ढाका आदि ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनर्स को जोड़ा गया है। प्रदेश में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना कराई जा रही है। साथ ही आठ हजार करोड़ रुपये का निवेश भी टेक्सटाइल्स क्षेत्र में होने जा रहा है। आज सरकार की तरफ से दिए गए पुरस्कार में पहले स्थान, दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर रहे लोगों को पुरस्कार दिया गया। इस में आज सरकार की तरफ से पहली बनारसी साड़ी में राकेश कुमार, ऊलेन दरी में सीमा मौर्या, हैगिंग दरी में गणेश प्रसाद मौर्या, रंगकाट डिजाइन में कमलेश कुमार को पहा पुरस्कार दिया गया है।
इसके अलावा सरकार की तरफ से 13 परिक्षेत्रों में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सरकार की तरफ से पुरस्कार वितरण समारोह में वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित पूंजीगत ब्याज उपादान योजना के अन्तर्गत 32 वस्त्र इकाईयों को 2 करोड़ 84 लाख रुपया वितरित किया गया। इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से टेक्सटाईल सेक्टर में प्रचुर मात्रा में दक्ष मैनपावर की उपलब्धता बनाये रखने हेतु 99,000 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।