यूपी आबकारी ने अवैध शराब माफियाओं पर कसी नकेल

उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है। शराबमाफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए उन्हें पकड़कर कई नकेल लगाए गए हैं। प्रदेश में आबकारी विभाग की तरफ अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में 1019 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 33,560 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और शराब बनाने के लिए तैयार किये गए 1,38,520 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट भी कराया गया है। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 317 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 14 वाहनों को जब्त किया गया है।
'राष्ट्रीय ग्राम स्वराज' अभियान से ग्राम पंचायतों के संस्थागत ढांचे में आ रही मजबूती
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में फिरोजाबाद में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अवैध निर्मित विदेशी मदिरा के 638 पौव्वे, नकली क्यूआरकोड एवं रैपर, एक रायफल मय कारतूस, एक मोटर साइकिल और शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में एक कैण्टमर एवं एक इनोवा कार से हरियाणा राज्य की 175 पेटी विदेशी मदिरा बरामद करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बागपत जिले में रोड चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1,800 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान जनपद कानपुर देहात में एक ट्रक से भूसे के नीचे छिपाकर बिहार ले जाई जा रही हरियाणा राज्य निर्मित 270 पेटी विदेशी मदिरा तथा 40 पेटी बीयर बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
यूपी में इन्टीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरल पार्कों की होगी स्थापना
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि औरैया जिले में देशी शराब दुकान से 170 पेटी अवैध शराब, नकली क्यूआरकोड, शराब बनाने की अन्य सामग्री एवं उपकरण के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी की दुकान को निलम्बित कर दिया गया है। सहारनपुर जिले में अरुणांचल प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य 192 पौवे एवं 07 बोतल मिलावटी देशी शराब, एक अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ शराब माफिया के रूप में चिन्हित व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद गोण्डा में दबिश के दौरान विभिन्न ब्राण्डों की मिलावटी देशी व विदेशी शराब के 487 पौव्वे, नकली ढ़क्कन, क्यूआरकोड और शराब बनाने की अन्य सामग्री बरामद किया और इस कार्यवाही में संलिप्त 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी की धाराओं में भी कठोर कार्यवाही कराई जाएगी।
यूपी विधानसभा में पेपरलेस होंगी कार्यवाही, आईपैड चलाएंगे जनप्रतिनिधि
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
