मंगलवार को होगी यूपी पीईटी की परीक्षा, 11 जिलों में कुछ परीक्षा केंद्रों पर किया गया बदलाव

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) मंगलवार को बड़ी परीक्षा कराने जा रहा है। यूपीएसएसएससी की तरफ से 21 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा पूरे प्रदेश में आयोजित कराई जाएगी। 24 अगस्त 2021 को पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 का आयोजन राज्य भर में किया जाएगा। आयोग की तरफ से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ से अब कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव भी किया गया है। UPSSSC की तरफ से यूपी पीईटी परीक्षा के लिए पहले से निर्धारित चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। आयोग की तरफ से ये सभी परीक्षा केंद्र राज्य के बागपत जिले में बनाये गए है। अब आयोग की तरफ से शनिवार, 21 अगस्त 2021 को इन परीक्षा केंद्रों में संशोधन कर दिया गया है।
NEET: यूजी और पीजी के दाखिले में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को मिलेगा आरक्षण
यहां पर भी हुआ सेंटरों का संशोधन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से अब बागपत के बाद में 10 अन्य जिलों में भी विभिन्न केंद्रों में सेंटरों का संशोधन किया गया है। आयोग की तरफ से आगरा, औरैया, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, अमेठी, महाराजगंज, गाजीपुर, आजमगढ़ और हमीरपुर जिलों में भी सेंटरों का संशोधन किया गया है। यूपी पीईटी परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों को इन परीक्षा केंदों का आवंटन किया गया था, उनके लिए UPSSSC अब नया एडमिट कार्ड जारी किया है। अगर अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड निकाल लिया है, तब भी अब उम्मीदवार अपने फ्रेश एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी : सीबीआई ने शुरू की आरओ/एआरओ के संदिग्धों से पूछताछ
कल दो शिफ्टों में आयोजित की जानी है पीईटी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से मंगलवार को दो शिफ्टों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) फर्स्ट स्टेज एग्जाम कराया जा रहा है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर ग्रुप सी के पदों पर होने भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों एवं संगठनों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के अगले चरण में सीधे सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
