मां-बेटी दोनों ने एक साथ ली पीएचडी की डिग्री, सभी रह गए हैरान

बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर सरकार काफी जोर देती है। एक समय था जब सरकारों ने प्रौढ़ शिक्षा यानी ज्यादा उम्र वाले नागरिकों की शिक्षा पर भी ध्यान दिया था। अब देश के सामने एक ऐसा मामला आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी से मां-बेटी दोनों ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर सभी को चौंका दिया है। यह मां-बेटी दिल्ली की रहने वालीं 56 वर्षीय माला दत्ता और उनकी बेटी श्रेया मिश्रा हैं।

यह खबर भी पढ़ें- मिसाल: यहां 70 महिलाएं जंगल बचाने के लिए बन गईं चौकीदार
बेटी की पढ़ाई के चलते छोड़ी थी पीएचडी
माला दत्ता रक्षा मंत्रालय में भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी हैं। वह चाहती थीं कि कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद पीएचडी की डिग्री हासिल करें, लेकिन तब ऐसा संभव नहीं हो पाया था। उन्होंने वर्ष 1985 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की पढ़ाई की थी। इस बारे में माला बताती हैं कि वर्ष 2012 में उन्हें पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपनी पढ़ाई से विराम लेना पड़ा था। उस समय उनकी बेटी 12वीं की परीक्षा दे रही थी। उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। उनकी बेटी विश्व बैंक में सलाहकार है, उन्होंने भी दो साल पहले साइकोलॉजी से पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
यह खबर भी पढ़ें- मिसाल: पहले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जीता खिताब, अब सेना में बनीं अधिकारी
एक साथ डिग्री लेने की थी ख्वाहिश
माला बताती हैं उन्होंने और उनकी बेटी श्रेया ने पिछले साल एक साथ पीएचडी की अपनी थीसिस जमा कराई थीं। दोनों साथ में ही परीक्षा में भी शामिल हुए थे। माला बताती हैं कि उनकी ख्वाहिश थी कि मां-बेटी दोनों एक साथ कंवोकेशन डे पर डिग्री लेने जाएं। लेकिन इसके एक दिन पहले ही श्रेया की शादी थी, जिसके चलते दोनों डिग्री लेने नहीं जा सके। इसके बाद दोनों बाद में डिग्री लेने विश्वविद्यालय गए थे। विश्वविद्यालय में भी दोनों चर्चा का केन्द्र थे। सभी ने उन्हें बधाई दी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
