ये है इको फ्रेंडली शादी: मंडप से लेकर सजावट तक सबकुछ है खास

अभी तक आप लोगों ने शादी में सात फेरे ही देखे होंगे, लेकिन एक ऐसा नवविवाहित जोड़ा हैं जिन्होंने अपनी शादी में आठवां फेरा भी लिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं इंदौर में दर्शन और तन्वी की शादी की जिन्होंने लोगों को पर्यावारण के प्रति जागरूक करने के लिए इको फ्रेंडली तरीके से शादी रचाई है।
वर-वधू समेत मेहमानों ने रोपे 11 हजार से ज्यादा पौधे
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नजदीकी गांव पेडमी में स्थित अहिल्या गोशाला में रविवार को गांव की हरी-भरी वादियों में खड़ी हल्दी से सजे तोरण, गेहूं की सुनहरी बालियों से रचे मंडप में दूल्हा-दुल्हन के खिले-खिले चेहरे का सुकून अलग कहानी कह रहा था। उन्होंने मंडप में आठवां वचन पेड़-पौधों को सहेजने के रूप में लेकर लोगों को उपहार में पौधे देकर क्षेत्र को हरा-भरा करने का संदेश भी दिया। पेडमी स्थित गोशाला में हुई दर्शन और तन्वी की शादी, वर-वधू समेत मेहमानों ने रोपे 11,111 पौधे
पत्तों से बने गुलदस्तों से किया गया मेहमानों का स्वागत
पर्यावरण जागरूकता के रंग में रंगी यह अनूठी शादी रविवार को पेडमी स्थित अहिल्या गोशाला में हुई। दर्शन और तन्वी की शादी में पहुंचे मेहमानों ने पौधे रोपकर हरा-भरा करने का संकल्प लिया। आयोजन स्थल इंदौर से करीब 30 किमी दूर था, लेकिन यहां पहुंचने के बाद मेहमान हमेशा के लिए यादें अपने साथ लेकर रवाना हुए। प्रवेश द्वार पर गेहूं की सुनहरी बालियों ने आगंतुकों का स्वागत किया। टेसू के रंगीले फूलों ने पूरे माहौल को फाल्गुन के रंग में रंग दिया था। मेहमानों का स्वागत भी पेड़ों के पत्तों से बने गुलदस्तों से किया गया।

फलों और सब्जियों से सजाया गया आयोजन स्थल
आयोजन स्थल को अलग-अलग फलों से सजाया गया था, जिसमें केले, ककड़ी, चने के झाड़ थे, जिनका लुत्फ भी मेहमानों ने लिया। समारोह स्थल की सजावट का अंदाज भी दर्शन-तन्वी व उनके परिजन ने कुछ इस तरह लिया कि सबका मन मोह रहा था। पर्यावरण संस्था टीग्रो के संस्थापक सतीश शर्मा ने पौधारोपण की जानकारी दी। दूल्हे के पिता भानु पटेल के अनुसार, इस विवाह के लिए हमारा उद्देश्य शहरवासियों को पेड़-पौधे व जंगल से जोड़ना भी रहा।
पारंपरिक संगीत पर नाच उठे लोग
समारोह को और यादगार बनाने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों और मंगल गीतों का मजा भी मेहमानों ने लिया। यहां पर पेड़ों पर मचान, टायरों की कुर्सियां, गुलेल के निशाने, पांचे, गिल्ली-डंडा सहित अनेक खेल भी रखे थे।
खाने का मेन्यू भी रहा जरा हटके
पार्टी का मेन्यू भी कबीट- इमली की चटनी, कटे गन्ने, गन्ने का रस, मौसमी सब्जियां, तवे की रोटी आदि से बनाया गया था। शादी में शिरकत करने महापौर मालिनी गौड़, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पद्मश्री जनक पलटा सहित अनेक गणमान्य नागरिक पहुंचे।
समारोह की खासियत
- 1 हजार से ज्यादा मेहमान हुए शामिल 11 पौधे प्रत्येक मेहमान ने रोपे
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
