पढ़ाई की ललक : पापा नहीं जाने देते थे स्कूल, पुलिस से कर दी शिकायत

किसी तरह से स्कूल न जाना पड़े इसके लिए माता-पिता से बच्चे अक्सर बहाना बनाते रहते हैं कि आज स्कूल में यह है, आज स्कूल में यह हो गया है। ऐसे बच्चों के लिए यूपी के मुथरा शहर में दो मासूमों ने नजीर पेश की।
अपनी मां के साथ पुलिस स्टेशन पहुंकर बच्चों ने शिकायत करके बताया है कि 'पुलिस अंकल, पापा मुझे स्कूल नहीं जाने देते हैं।' बच्चों ने बताया कि उनके पिता उन्हें स्कूल जाने से रोकते है और वे हम लोगों से मजदूरी कराना चाहते हैं। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनकी किताबें छीन ली जाती हैं और उन्हें पीटा जाता है। बच्चों की शिकायत पर एसपी सिटी ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि उनके पिता को समझाया जाएगा।
पिता को है नशे की लत
मथुरा शहर के थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में रहने वाले दोनों ही मासूम अपनी मां के साथ एसपी सिटी के दर पर पहुंचे थे। पुलिसकर्मियों ने बताया कि मामूसों के पिता दिलशाद को नखाखोरी की आदत है। वह दिनभर नशे में रहता है। इसके अलावा वह सट्टा और जुआ भी खेलता है। वह दिनभर इन्हीं बुरी आदतों में लिप्त रहता है। परिवार का भरण-पोषण उसकी पत्नी की कमाई से होता है। उनकी पत्नी साड़ी फैक्ट्री में काम करती हैं और तोड़ियां (पायल) बनाती हैं। उनकी 7 साल की बेटी और आठ साल का बेटा है। अब पिता मासूमों से भी काम करना चाहता है। महिला के अनुसार दो बार उन्होंने बच्चों की फीस जमा करने के लिए पति को रुपये दिए, लेकिन दिलशाद ने बच्चों की फीस भरने की बजाय अपने शौक पूरे करने में पैसे उड़ा दिए। अब बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहता है वह बच्चों से काम करना चाहता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
