हमीरपुर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मिला योगी सरकार का साथ

उत्तर प्रदेश सरकार बीते दिन हमीरपुर में रोडवेज की दो बसों की भिडंत से लगी आग में घायल हुए 3 दर्जन यात्रियों को राहत पहुंचा रही है। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान घटना का लिया। प्रशासन को घायलों की मदद करने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासनिक अमला घायल लोगों के लिए उचित व्यवस्था बनाने में जुट गया। बात दें कि योगी सरकार घायलों को आर्थिक राहत पहुंचाने का काम भी कर रही है। इसके तहत प्रशासन ने मामूली घायलों को 5 हजार और गंभीर घायलों को 20 हजार की आर्थिक राहत दी है।
कैसे हुआ हादसा
परिवहन विभाग की बसों के बीच ये हादसा सदर कोतवाली इलाके में कलौली तीर गांव के पास हुआ था, यहां हमीरपुर और राठ डिपो की 2 बसें आमने-सामने टकरा गईं थी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों बसों में आग लग गई। जिससे बसों में सवार यात्रियों ने शीशे तोड़ खिड़की से कूदकर जान बचाई। घटना में 36 यात्री घायल हुए जिसमें एक या 2 यात्रियों को छोड़कर सभी जिले के अलग-अलग इलाकों के हैं। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया। वहीं सूचना पर पुलिस व दमकल टीम पहुंच गई। जिन्होंने बसों में लगी आग बुझाई। घटना सड़क पर भैंस को बचाने के कारण बताई गई है।
सीएम योगी के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन
सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था और अधिकारीयों को निर्देश दिए थे कि घायलों या गंभीर घायलों को बेहतर इलाज देते हुए आर्थिक सहायता भी पहुंचाई जाए। इस आदेश के बाद हरकत में आए प्रशासन ने अस्पताल पहुंच कर बेहतर इलाज का इंतजाम करने के साथ ही घायलों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई। एआरएम अकील अहमद के अनुसार उन्होंने घायलों को 5 हजार नगद और गंभीर घायलों को 20-20 हजार कि मदद की है, जबकि कुछ लोग जो इलाज करा कर जा चुके हैं उनकी भी तलाश की जा रही है और जिसके बाद उनकी भी मदद दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
