बहन की शादी में भाई ने सभी रिश्तेदारों को दिया ये अनोखा तोहफा

शादियों का सीजन चल रहा है, हम अपने घर की शादियों या त्योहारों पर रिश्तेदारों व दोस्तों को कुछ न कुछ तोहफा भी देते हैं। अबर ये तोहफे आपकी सामाजिक हैसियत नहीं बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता को दिखाते हों तो ये कितनी खुशी की बात है। ऐसा ही कुछ किया है छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले इस युवक ने।
रायपुर के नजदीक पचपेढ़ी नाका दावड़ा कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत महतो की बहन की पिछले दिनों शादी हुई। अपने परिवार के साथ प्रशांत में शादी में हर जरूरी परंपरा का पालन किया और धूमधाम से बहन को विदा किया। प्रशांत ने बहन की शादी में आए सभी रिश्तेदारों व दोस्तों को तोहफे के रूप में पौधे दे कर पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया।

यहां तक की ये तोहफा उन्होंने अपनी ससुराल जाती बहन व जीजा जी को भी दिया। महतो परिवार की इस अनोखी पहल ने मिसाल कायम कर दी। महंगे से महंगे तोहफे की उपयोगिता एक दिन खत्म हो जाती है लेकिन ये अनोखा तोहफा सालों बना रहेगा।
भाई प्रशांत का कहना है कि वो अपनी बहन को कुछ ऐसा देना चाहते थे जो जीवन पर्यंत उसके साथ रहे और बिल्कुल अलग हट कर हो। बहुत सोचने पर उन्हें ख्याल आया कि क्यों ना वे उसे तोहफे में पौधे दें जो उसके घर आंगन और जीवन को हरा भरा और महकता हुआ रखेंगे। साथ ही उसके आसपास का वातावरण भी प्रदूषण से मुक्त रहेगा। पौधे रोपने से जिंदगी भर ऑक्सीजन मिलेगी। यह किसी एक के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए लाभदायी साबित होगी।
इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि बहन ही नहीं वे सभी करीबी मेहमानों को भी पौधे देंगे और पर्यावरण रक्षा में अपने सहयोग के साथ दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस फैसले के बाद प्रशांत नर्सरी से करीब 300 पौधे लाए और रिसेप्शन पार्टी में दुल्हा दुल्हन को तो पौधे गिफ्ट किए ही मेहमानों को भी रिटर्न गिफ्ट में पौधा दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
