छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल: जल्द ही सरकारी विभागों में नौकरी करते नजर आएंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवा

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आने वाले दिनों में जिले के पुलिस अधिकारियों के पढ़ाए गए युवा जल्द ही सरकारी विभाग में नौकरी करते नजर आएंगे। इसके लिए पुलिस अधिकारी समय निकालकर नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को पुलिस और दूसरे सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती की परीक्षा के लिए ट्रेनिंग देने के साथ पढ़ाना भी शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि मोर संगवारी पुलिस अभियान के तहत युवाओं को परीक्षा से संबंधित जरूरी पाठ्य सामग्री और पुस्तक वितरित की गई हैं। वहीं पुलिस विभाग ने अंदरूनी एरिया के ग्रामीण युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए 6 नक्सल प्रभावित थानों का चयन कर 3 जगहों में ट्रेनिंग सेंटर तैयार कर लिया है। जहां इन युवाओं को राजपत्रित पुलिस अधिकारी परीक्षा की तैयारी कराएंगे।
मोर संगवारी पुलिस कार्यक्रम की युवाओं ने सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उनका कहना है कि अक्सर वो आर्थिक समस्या के कारण किसी भी कॉम्पिटिशन परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते थे, लेकिन अब पुलिस विभाग के सहयोग से वो भी आईएस और आईपीएस अधिकारी बनने का अपना सपना साकार कर सकते हैं।
वहीं उत्तर बस्तर के डीआईजी रतन लाल डांगी ने एसपी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वो उनकी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने और उनको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके इस प्रयास से दिशाहीन बच्चों को सही राह मिल सकेगी, जो बस्तर ही नहीं बल्कि देश का उज्जवल भविष्य तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
