पीएम मोदी के 'मन की बात' सुन बदला इस किसान का मन

प्रधानमंत्री मोदी मन की बात करते रहते हैं लेकिन इसका असर भी अब दिखने लगा है। पीएम मोदी की मन की बात ने एक किसान के मन में घर कर गई और उसने कुछ ऐसा किया जिसे लोग सलाम कर रहे हैं। यूपी सरकार की फसल ऋण मोचन योजना में एक किसान का एक लाख रुपये ऋण माफ हुआ। किसान ने फैसला लिया कि ऋण मााफी की रकम वह स्वच्छता अभियान को समर्पित कर देंगे। किसान ने बुधवार को जिलाधिकारी से भी मिलकर एक लाख रुपये देने की सहमति दी।
सासनी विकास खण्ड के गांव खिटौली कटेलिया के निमेन्द्र पाल सिंह ने यह काबिल-ए-तारीफ फैसला लिया है। उनके पास करीब छह बीघा जमीन है। एक लाख रुपये उन्होंने फसली ऋण लिया था। कुछ ब्याज इस पर लगी। एक भी किश्त निमेन्द्र पाल जमा नहीं कर सके थे। यूपी सरकार ने पिछले दिनों उनका एक लाख रुपये का ऋण माफ कर दिया।
निमेन्द्र पाल ने बताया कि वह कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की थी। इस पर उन्होंने रजिस्टर्ड पत्र प्रधानमंत्री को भेजा। कर्ज माफी के एक लाख रुपये स्वच्छता अभियान में देने की पेशकश की।
एक व्यक्ति के जरिए जिलाधिकारी तक खबर पहुंची। बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार्र ने निमेन्द्र पाल को कलक्ट्रेट बुलाया। खिटौली कटेलिया की वर्तमान प्रधान कुसुमा देवी जादौन के देवर निमेन्द्र पाल अपने भतीजे लखेन्द्र पाल के साथ जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी ने उनकी तारीफ की। 55 साल के निमेन्द्र पाल प्राइवेट स्कूल में शिक्षक रहे हैं। उनके दो बेटे हैं। शादीशुदा बड़ा बेटा बिजली उपकरण का काम करता है। छोटा बेटा बीटेक है।
इस बारे में जब निमेन्द्र पाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बता कि प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील के बाद मैंने एक लाख रुपये स्वच्छता मिशन को देने का फैसला लिया है। एक लाख रुपये का मेरा फसली ऋण माफ हुआ था। मैं चाहता हूं कि प्रदेश में कहीं पर भी शौचालय निर्माण में यह धनराशि लगाई जाए।
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने निमेन्द्र पाल के इस काम की तराफी करते हुए कहा कि फसली ऋण माफी का एक लाख रुपये स्वच्छता मिशन को देने का फैसला काफी सराहनीय है। मेरे कार्यकाल में इस तरह का यह पहला मामला है। हम अच्छी जगह इस धन का इस्तेमाल करेंगे। जल्द ही स्वच्छता मिशन का एक कार्यक्रम होने वाला है, उसमें निमेन्द्र पाल को सम्मानित किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
