जानिए क्यों इस परिवार ने अपने बच्चे का नाम मिराज सिंह राठौड़ रख दिया

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैम्पों पर बम बरसाए थे। इस कार्रवाई में वायुसेना ने आतंकियों के कई कैम्पों को नष्ट कर दिया था। वायुसेना ने मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे पाकिस्तान पर यह कार्रवाई की थी। इस हमले में 12 फाइटर मिराज-2000 प्लेन शामिल हुए थे। उसी समय लभगभ 03 बजकर 50 मिनट पर राजस्थान के रहने वाले एक सैनिक के परिवार में बच्चे का जन्म हुआ तो परिवारवालों ने उसका नाम फाइटर प्लेन मिराज के नाम पर ही मिराज सिंह राठौड़ रख दिया है।

मिराज फाइटर प्लेन से थे प्रभावित
नागौर जिले के डाबड़ा गांव के रहने वाले महावीर सिंह की पत्नी सोनम ने मंगलवार की सुबह कुचामन के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। बताते हैं कि महावीर के बड़े भाई भूपेन्द्र सिंह एयरफोर्स में हैं। उनकी तैनाती इस वक्त नैनीताल एयरफोर्स स्टेशन पर हुई है। महावीर के एक और बड़े भाई एसएस राठौड़ भी सेना में थे। हाल ही वह रिटायर हो चुके हैं। घर वालों ने बताया कि जब बच्चे का जन्म हुआ तो भारतीय सेना का प्रमुख विमान मिराज पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर रहा था। इसी वजह से हमने बेटे का नाम मिराज सिंह राठौड़ रखने का फैसला लिया है। पुलवामा हमले के बदले के तौर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से सभी बेहद खुद हैं।
यह खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटने वाले मिराज-2000 विमानों का ये है पूरा इतिहास
मिराज-2000 ने निभाई थी प्रमुख भूमिका
भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी कैम्पों को तबाह कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस बड़ी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 युद्धक विमान शामिल हुए थे। मिराज भारतीय वायुसेना का एक अहम अंग है। अपनी रफ्तार और मारक क्षमता के कारण मिराज दुश्मनों में खौफ कायम करने की काबिलियत रखता है। मिराज 2000 का निर्माण फ्रांस की दसॉ एविएशन ने किया है। कंपनी ने भारत को वर्ष 2015 में अपग्रेडेड युद्धक विमानों की आपूर्ति की थी। मिराज 2000 विमान बेहद ही उन्नत तकनीक पर आधारित हैं। समय-समय पर इसमें बदलाव किए जाते रहे हैं। यह एक साथ कई ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं। अपग्रेडेड विमान में 02 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम रफ्तार 2495 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें 30 मिमी रिवॉल्वर प्रकार की तोपों का इस्तेमाल किया गया हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
