यूपी के नौ जिलों में दिखा योगी के बुल्डोजर का टेरर

उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से राज्य की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। इसी के साथ प्रदेश में माफिया और बदमाशों के खिलाफ फिर से बुल्डोजर अभियान भी शुरू हो गया है। चुनाव में ऐतिहासिक जीत के दर्ज करने के बाद से अब तक प्रदेश के 9 जिलों में बुल्डोजर चला कर अवैध संपत्तियों को तोड़ा जा चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर योगी सरकार ने अपना रुख सख्त कर लिया है। बता दें कि योगी को यूपी के सीएम पद दिलवाने वाले प्रमुख कारणों में यूपी की बेहतर होती कानून व्यवस्था भी शामिल है।
इन जिलों में चला बुल्डोजर
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से अब तक गाजियाबाद, शामली, जौनपुर, देवबंद, बहराइच, प्रयागराज, देवरिया, नोएडा और अमरोहा में करोड़ों की संपत्ति पर योगी बाबा का बुल्डोजर चल चुका है। वसुंधरा जोन के साइट 4 में एक माफिया ने नगर निगम की 7084 हजार वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बना रखा था, जिसकी कीमत 85 करोड़ रुपये थी। अधिकारियों ने बुल्डोजर चलाकर उसे भी ध्वस्त कर दिया।
अवैध निर्माण से लेकर मीट और शराब की दुकानें भी हुई ध्वस्त
शामली के कैराना इलाके में अवैध निर्माण पर और नोएडा में सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव में प्रशासन ने लोगों की शिकायत पर मीट की दुकानों पर बुल्डोजर चलाकर उसके ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जौनपुर शहर में प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान पर और इसे जिले के खमपुर गांव में भी प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाया। बहराइच में भी प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया। प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन कर जमीन पर अवैध रूप से बने आधा दर्जन से अधिक मकानों को गिराया गया। वहीं, अमरोहा में भी प्रशासन का रुख सख्त बना हुआ है अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के पनवाड़ी तालाब पर माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए एसडीएम ने कार्रवाई की। देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली परिसर में पुलिस ने 15 हजार लीटर शराब पर बुल्डोजर चलाकर नष्ट कर दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
