'बॉर्डर' से मिली प्रेरणा और वो बन गई देश की पहली महिला BSF अधिकारी

51 साल के इतिहास में देश को पहली बार मौका मिला है, जब बीएसएफ को उसकी महिला अधिकारी मिल गई है। वैसे तो सुरक्षा के लगभग हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं, मगर सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ अभी तक इनसे अछूता था।
राजस्थान निवासी तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं। बीएसएफ अकादमी में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद वह एक अधिकारी बन गईं। उन्होंने दीक्षांत परेड का नेतृत्व भी किया। उन्हें इस मौके पर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के अधिकारी बनने पर कहा कि इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है। उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी। सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं।
52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया
तनुश्री ने यहां टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट (दीक्षांत) परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था।
बीकानेर की रहने वाली हैं तनुश्री
तनुश्री पारीक राजस्थान में बीकानेर की रहने वाली है। वह बताती हैं कि उन्हें बचपन से भी सेना में जाने की लगन थी और स्कूल टाइम में उन्होंने एनसीसी में हिस्सा लिया था। तनुश्री के परिजनों ने बताया था कि बीकानेर में 'बॉर्डर' फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब तनुश्री स्कूल जाने लगी थीं। उस फिल्म में BSF का अहम रोल था। फिल्म से प्रेरणा लेकर उन्होंने BSF में जाकर देशसेवा का मन बनाया था, जो आज एक गौरव के रूप में सामने आया है। तनुश्री ने कहा, 'उन्होंने बीकानेर में करीब से BSF के कामकाज के तरीके को देखा। मैंने नौकरी के लिए नहीं बल्कि पैशन के लिए BSF को चुना।' तनुश्री स्कूल और कॉलेज के दौरान एनसीसी कैडेट भी रह चुकी हैं।
एयरफोर्स के बाद बीएसएफ की पहल
हाल ही में एयरफोर्स ने फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए महिला पायलट को इजाजत दी है, उसी तरह बीएसएफ में भी बॉर्डर पर ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए बतौर अफसर महिलाओं को कमान सौंपने का फैसला किया है। इसी कड़ी के तहत तनुश्री पारीक असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर बीएसएफ में चुनी गई हैं। वे अगले साल फरवरी में टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी में ट्रेनिंग जॉइन करेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
