सामूहिक विवाह में मिले उपहार व धन को दुल्हनों ने शहीदों के परिजनों को किया दान

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को देशभर में श्रद्धाजंलि देने के साथ ही उनके परिवार को मदद के लिए आगे हाथ भी बढ़ रहे हैं। ऐसे ही गुजरात में सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज ने भी मिसाल पेश की गई है। रविवार को सूरत में हुए 60वें सामूहिक विवाह समारोह में 261 युगल दांपत्य का सामूहिक विवाह हुआ। इन सभी का विवाह से पहले 14 फरवरी को आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और वैवाहिक समारोह में शहीद जवानों के परिवारों के लिए दानदाताओं से शादी में एकत्रित हुई 61 लाख रुपए राशि उन्हें दिए जाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: वडोदरा में निकली अनोखी बारात, दूल्हा और दुल्हन ने इस तरह दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के प्रमुख कानजीभाई भालाणा ने कहा कि सामूहिक विवाह के माध्यम से संगठन को नई बात और नए विचार मिलते हैं। उन्होंने बताया कि सूरत में आयोजित हुए इस विवाहोत्सव को उद्योगपतियों की छह बेटियों ने अलग तरह का प्रयास किया। इन बेटियों ने अपने जन्मदिवस का खर्च बचाकर छह बेटियों के विवाह का खर्च स्वयं ही उठाया। इन बेटियों ने हमारे समाज को नई राह दिखाई है। भालाणा ने कहा कि सूरत कभी भी राष्ट्र के कामों को करने में कभी भी पीछे नहीं रहता है। पिछले 20 वर्षों से हम देश के हित में काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर नकद सहायता देने का पुनीत कार्य सूरत के दाताओं से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के सामूहिक समारोह में जिनती भी राशि एकत्रित हुई है, वह शहीद परिवारों को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार की इस जिलाधिकारी ने पेश की मिसाल, शहीदों की बेटियों के लिए की यह घोषणा
इतना मिला सूरतवासियों से सहयोग
पटेल समाज के इस शादी समारोह शुरू होने से पहले ही 22 लाख रुपये की मदद मिल चुकी थी। समारोह के अंत तक यह राशि 61 लाख रुपये हो गई। एएनआई के अनुसार सूरत के जन-जन से सहयोग मांगा गया है। 10 हजार लोगों ने शहीदों के लिए हर रोज एक रुपए देने का संकल्प लिया है। जल्द ही फार्मों की संख्या एक लाख पहुंचने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 51 बेटियों की शादी का खर्च देने के वाले समारोह के अध्यक्ष शैलेष लुखी ने शहीद जवानों के परिवार के लिए 11 लाख रुपए का दान देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 04 जवान शहीद
महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों ने दिया एक महीने का भत्ता
शहीदों के लिए महानगर पालिका के पार्षदों ने एक महीने का भत्ता देने का फैसला किया है। इस लिस्ट में भाजपा के शहर प्रमुख, महापौर, उप महापौर, स्थाई समिति अध्यक्ष और शासक पक्ष नेता ने भी एक महीने का भत्ता देने का फैसला लिया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष प्रफुल्ल तोगड़िया के अलावा देवजीभाई, दिनेश सवालिया, विजय पानेरिया, असलम साइकलवाला ने अपना भत्ता देने का फैसला लिया है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
