गन्ना किसानों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। सरकार की तरफ से गन्ना किसानों को तकनीकी खेती से जोड़कर अधिक से अधिक पैदावार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग और चीनी मिल के सहयोग से चीनी मिल क्षेत्र में ट्रैश मल्चिंग की व्यवस्था को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बढ़ावा दिया जा रहा है।
ट्रैश मल्चिंग के लिए कृषकों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है, जिससे ट्रैश मल्चिंग और रैटून मैनेजमेंट डिवाइस (आरएमडी) प्रयोग को बढ़ावा मिले। इस व्यवस्था से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही कृषि उत्पादन और मानव जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
यह जानकारी देते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसान अपने खेत में ट्रैश मल्चिंग करके अधिक पैदावार कर सकते हैं, जिससे गन्ना किसानों को अतिरिक्त आय होगी और साथ ही गन्ने के ट्रैश को न जलाने से पर्यावरण प्रदूषण पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सूखी पत्तियों के स्थान पर गन्ना कृषकों द्वारा वर्ष 2021-22 के निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत ट्रैश मल्चिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके अंतर्गत अब तक 10 लाख 41 हजार 470 हेक्टेयर के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 9 लाख 88 हजार 515 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ट्रैश मल्चिंग का कार्य किया गया है।