गांवों की सूरत बदल रहीं महिलाएं, घर-घर जाकर करती हैं शिक्षित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की महिलाओं ने अपने गांव की सूरत बदलने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया हैं। रामेश्वरी साव और कुंतीबाई जैसी कई महिलाएं घर-घर जाकर शिक्षा और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं।
शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी
रामेश्वरी साव ग्राम पंचायत कोड़ातराई में प्रेरक हैं। कोड़ातराई पंचायत में कुल 1,100 परिवार हैं. इनमें से 900 परिवारों में शौचालय का निर्माण हो चुका है और शेष 200 घरों में शौचालय निर्माण का काम जारी है।
रामेश्वरी पिछले एक साल से गांव में 14 वर्ष से अधिक उम्र वालों को शिक्षित करने का कार्य भी करती हैं। जो शिक्षा केंद्र तक नहीं आ सकते, वो उनके पास स्वयं जाती हैं।
रोड बनने से मिली राहत
गांव में लोक शिक्षा केंद्र की ओर से पुस्तकालय में ही कक्षाएं लगाई जाती हैं. वहां गांव वाले पुस्तक और अखबार पढ़ते हैं। रामेश्वरी ने बताया कि गांव में पहले आवागमन की सुविधा अच्छी नहीं थी। रास्तों में कीचड़ और गड्ढों से लोगों को बहुत परेशानी होती थी। अब सीसी रोड बनने से लोगों को काफी राहत मिली है।
शौच मुक्त हुआ ये गांव
वहीं रायगढ़ जिले के ही तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत जिंवरी की उपसरपंच कुंतीबाई बताती हैं कि उनके पंचायत में सरपंच और सभी पंच स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर हैं। उनका गांव तमनार विकासखंड का पहला गांव है, जो पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त है।
नल-जल योजना से हुआ लाभ
इसी तरह जिंवरी में नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी बनवाई गई है, और अब वहां हर घर में नल द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है। लोग पहले पेयजल के लिए कुएं और हैंडपंप का पानी भरते थे। लेकिन अब गांव में नल-जल योजना शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।
जल्द लगेंगी हाईस्कूल की क्लासेज
जिंवरी में पहले मिडिल स्कूल तक की ही कक्षाएं लगती थीं। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढने के बाद गांववाले वहां हाईस्कूल खोलने की मांग लगातार कर रहे थे। ग्रामीणों की यह मांग पूरी हो गई है और चालू शिक्षा सत्र से ही वहां हाईस्कूल की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी।
छात्रवृत्ति का मिल रहा लाभ
कुंतीबाई बताती हैं कि उनके पंचायत में आंगनबाड़ियों में किशोरी बालिका योजना के तहत स्वच्छता से संबधित जानकारी और पोषण आहार दिया जाता है। उनके तीनों बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्हें शासन की छात्रवृत्ति योजना का लाभ हर साल मिल रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
