इस सिपाही ने पेश की मिसाल, रक्तदान कर युवती की बचाई जान

यूपी पुलिस के सिपाही हर दिन कोई न कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिससे लोगों में पुलिस को लेकर भरोसा बढ़ रहा है। ऐसा ही कुछ किया है यूपी की शाहजहांपुर पुलिस के सिपाही यश कुमार ने। एक घायल लड़की को अपना खून देकर यश कुमार ने सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि उसके परिवार को उसके इलाज के लिए कुछ रुपये भी दिए। यश कुमार की इस मदद के लिए यूपी पुलिस के अधिकारी उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं।
पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम लखौआ गांव निवासी रामऔतार की बेटी रिंकी गोली लगने से घायल हो गई थी। युवती की गंभीर हालत होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने कहा कि उसे बचान के लिए तुरंत खून की ज़रूरत है। लड़की के पिता बीमार थे इसलिए उनका खून नहीं लिया जा सकता था और कोई दूसरा संबंधी भी मौके पर मौजूद नहीं था। उस समय सिपाही यश कुमार उन्हीं के साथ थे, जो उन्हें शाहजहांपुर से लखनऊ ट्रामा सेंटर तक लाए थे। यश ने एक पल भी बिना गंवाए युवती को अपना खून देने का फैसला किया यश कुमार के खून देने की वजह से युवती की जान बच गई। सिपाही यश कुमार की काम की अधिकारियों ने जमकर सराहना की है।
अपने सिपाही की इस दरियादिली ने पुलिस के अफसरों का भी सीना चौड़ा हो गया है। पुलिस के अफसरों को इस बात पर गर्व है कि विभाग में ऐसे कई लोग हैं जो मानवता की मिसाल पेश करते हैं। अब अफसर यश को पुलिस कार्यक्रम में सम्मानित करने की बात कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
