शहीद-ए-आजम भगत सिंह के ये 10 विचार कर देंगे आपके रोंगटे खड़े
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह की आज जयंति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर भगत सिंह को याद करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सिर्फ 24 साल में देश के लिए शहीद होने वाले भगत सिंह की जिंदगी की तरह उनकी बातें भी प्रेरणा देती हैं। आज भी उनका हर एक विचार आपके रोंगटे खड़े कर देता है। आइए शहीदे आजम भगत सिंह के ऐसे ही 10 विचारों के बारे में जानें...
1- जिंदगी तो सिर्फ अपने ही दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं
2- राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में आजाद है
3- प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं
4- किसी को क्रांति शब्द की व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए। जो लोग इस शब्द का उपयोग या दुरुपयोग करते हैं, उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग-अलग अर्थ और मायने दिए जाते हैं।
5- आमतौर पर लोग जैसी चीजें हैं, उसके आदी हो जाते हैं और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं. हमें निष्क्रियता की भावनर को क्रांतिकारी भावना से बदलना है
6- अगर बहरों को सुनाना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा। जब हमने बम गिराया तो हमारा मकसद किसी को मारना नहीं था. हमने अंग्रेज हुकूमत पर बम गिराया था।
7- मैं इस बात पर जोर देता हूं कि मैं महत्वाकांक्षा, उम्मीद और जिंदगी के प्रति आकर्षण से भरा हूं लेकिन जरूरत पड़ने पर ये सब त्याग सकता हूं और वही सच्चा बलिदान है
8- व्यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं
9- निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार, ये दोनों क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं
10- क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है, स्वतंत्रता सभी का एक कभी न खत्म होने वाला जन्मसिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
