डॉ. हर्षवर्धन ने पहनकर दिखाई सैनिकों के लिए बनी जैकेट, इसमें हैं कई खूबियां
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने सुदूर इलाकों में तैनात सैनिकों व वनकर्मियों के लिए एक सोलर जैकेट तैयार किया है। इस सोलर जैकेट में उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए कई खूबियां हैं। ये जैकेट रात में टॉर्च की रोशनी देगा, जेब में बने प्वाइंट से मोबाइल चार्ज हो सकेगा। नेम प्लेट चमकेगी और गर्मी होने पर पॉकेट सोलर फैन भी चलाया जा सकता है। इसमें जीपीएस भी होगा।
विज्ञान और तकनीकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने आवास यह जैकेट पहनकर दिखाई और इसकी खूबियां गिनाईं। इसे डिपार्टमेंट के तहत आने वाले कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग के साइंटिस्ट व सोलर एक्सपर्ट एसपी गोन चौधरी ने तैयार किया है।

ये हैं खासियत
- 4 हजार आई है लागत। जीपीएस लगाने पर लागत बढ़ जाएगी।18 छोटे सोलर पैनल लगे हैं जैकेट की पीठ पर।ठंडे प्रदेश में प्रयोग होने वाले इंसुलेटिंग मेटेरियल का किया इस्तेमाल।पश्चिम बंगाल पुलिस इसका ट्रायल कर रही है।सोलर वाटर प्यूरीफायर भी बनाया- एक दिन में साफ कर देगा 400 लीटर पानीचौधरी ने ही सोलर एनर्जी से चलने वाला एक वाटर प्यूरीफायर भी तैयार किया है।इसमें अशुद्ध पानी से आयरन व अन्य अशुद्धियों के अलावा अल्ट्रा फिल्ट्रेशन और अल्ट्रावायलेट रेज के जरिए पानी को पूरी तरह बैक्टीरिया मुक्त करने की व्यवस्था है।इसके लिए इन्वर्टर या बैटरी की जरूरत नहीं है। यह उपकरण एक दिन में चार सौ लीटर तक पानी साफ कर सकता है।200 लीटर तक पानी का स्टोरेज करने की व्यवस्था35-40 हजार रुपए प्रति प्यूरीफायर है इसकी लागतसोलर बायोमैट्रिक एटीएम केवल अंगुली दिखाकर ही मिल जाएगा पैसासोलर एनर्जी से चलने वाले इन दो उपकरणों के अलावा सोलर बायोमैट्रिक एटीएम का पायलट भी तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति सीधे अपनी उंगली के इस्तेमाल से एटीएम से पैसा निकाल सकेगा।इसे ग्रामीण इलाकों में उन अनपढ़ लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो कार्ड का इस्तेमाल करके चार डिजिट का पिन भी दाखिल नहीं कर सकते और जिन इलाकों में बिजली की भी परेशानी है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक ने अपनी दो ग्रामीण शाखाओं में लगाने के लिए विभाग से संपर्क किया है। आने वाले कुछ महीनों में इसका मॉडल सामने आने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
