आप सोचते हैं! मेरी गाड़ी, मेरा पेट्रोल... तो ये बताएगा कितनी कम हुई आपकी उम्र

क्या रेडलाइट पर जब आपकी गाड़ी खड़ी रहती है तब भी उसका इंजन चल रहा होता है? आप सोच रहे होंगे उसमें क्या मेरी गाड़ी, मेरा पैसा, मेरा पेट्रोल... मैं जब तक चाहूं, जहां चाहूं गाड़ी स्टार्ट कर बैठ सकता हूं! अगर आप ऐसा सोचते हैं तो अब आपको अपनी सोच बदलनी होगी, क्योंकि ऐसा अब आप ज्यादा दिन तक नहीं कर पाएंगे।
स्कूल बंद करना पड़ा
दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली और कई अन्य शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि 3 दिनों के लिए स्कूल बंद करना पड़ा। इसके अलावा लोगों को सांस की दिक्कतों की वजह से डॉक्टरों के पास जाना पड़ा, कई लोग बीमार हो गए। यह तो महज एक शुरुआत है, अगर अभी नहीं संभले तो जो हवा आपको जीवन दे रही है, उसी वजह से मानव जाति का अंत हो जाएगा!
खैर हम यहां बात कर रहे हैं वायु प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं। बीते 6 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में ऐसे 31 बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने वायु प्रदूषण, देश की राजनीति व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर ऐसे सुझाव दिए जो गौर करने लायक हैं। ये सभी बच्चे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट प्रतियोगिता- 2016 के जरिए चुने गए थे।
वायु प्रदूषण से बचने के लिए नैतिक चेतावनी
इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों एक ऐसी छात्रा को पुरस्कृत किया गया है, जिसने वाहनों में ईंधन की बर्बादी रोकने के लिए नैतिक तौर पर प्रेरित करने वाली प्रणाली तैयार की है। भुवनेश्वर की प्रियंका पांडा ने वाहनों में एक ऐसी प्रणाली लगाने का सुझाव दिया है, जो वाहन के गतिशील न होने लेकिन इंजन के चालू होने पर ओडोमीटर के पास लगी एक स्क्रीन पर संदेश प्रसारित कर सकता है।
एक ताजे शोध के बाद WHO ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में अगर ऐसे ही वायु प्रदूषण बढ़ता रहा तो पूरी दुनिया में एक साल करीब 70 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
प्रियंका ने को बताया कि मैंने यातायात सिगनल पर देखा है कि लोग अकसर अपने वाहन का इंजन बंद नहीं करते। इससे ईंधन तो बर्बाद होता ही है साथ ही वायु प्रदूषण भी होता है। मैंने इस समस्या को हल करने के लिए इस प्रणाली का सुझाव दिया। उसने कहा कि इस प्रणाली में एक चिप वाहन के एग्जॉस्ट के पास और एक सेंसर ओडोमीटर पर लगाया जाता है।
ओडोमीटर बताएगा कितनी कम हुई आपकी उम्र
ओडोमीटर के साथ एक छोटी स्क्रीन भी लगेगी। अगर वाहन के रुके होने पर भी एग्जॉस्ट की चिप को ईंधन के दोहन का संकेत मिलता है तो वह ओडोमीटर की स्क्रीन पर संदेश प्रसारित करता है कि आपने अपने ईंधन की फलां मात्रा को बर्बाद कर दिया या अपने जीवन से फलां साल कम कर दिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
