एसबीआई ने शहीदों के परिजनों के लिए किया यह ऐलान, सुनकर होगी खुशी

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 23 जवानों का कर्ज माफ कर दिया है। इस बारे में बैंक ने कहा कि 40 शहीदों में से 23 ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था, जिसको लेकर बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। बैंक ने यह भी कहा कि सभी सीआरपीएफ जवान बैंक के ग्राहक थे। उनका वेतन भी एसबीआई के जरिए ही आता था।
किया कर्ज माफी का ऐलान
इस बारे में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हर रक्षाकर्मी को 30-30 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। हम शहीदों के परिजनों को बीमा की धनराशि जल्द से जल्द देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिये खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है। एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिये छोटा सा कदम उठाया है, जिन्होंने अपनों को खोया हैद्ध बैंक ने भारत के वीरों के लिये यूपीआई भी बनाया गया है, जिससे लोग उनकी सहायता कर सकें। उन्होंने कहा कि बैंक हर शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा हुआ है। बैंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी लोगों से शहीदों के परिजनों की मदद करने की अपील कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद बोले पीएम मोदी, आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर गए
आत्मघाती हमले में शहीद हुए थे जवान
आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने 14 फरवरी गुरुवार को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट पर सीआरपीएफ जवानों के दल में आत्मघाती धमाका किया था। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर यह सबसे बड़ा फिदायीन आतंकी हमला था। हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इससे भी ज्यादा बुरी तरह से घायल हैं। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद से देश के लोगों गुस्से का माहौल है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
