अब जनऔषधि केन्द्रों पर सस्ते दामों पर मिलेंगे सैनेटरी पैड

स्वच्छता व महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सोमवार बहुत कम दामों पर सैनेटरी पैड लांच किए हैं। इनकी कीमत सिर्फ ढाई रुपए होगी।
यह पर्यावरण अनुकूल है। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत यह पैड देशभर में बेचा जाएगा। केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंदाविया ने यहां पत्रकारों से कहा कि सुविधा ऑक्सो-बायोडिग्रेबल नाम के ये सैनटरी पैड देशभर में 3,600 जनऔषधि केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। यह केंद्र 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
उन्होंने कहा कि पैड की कीमत बहुत मामूली रखी गई है। अभी भी ग्रामीण महिलाएं महंगे पैड होने के कारण इनका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें बड़ी बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। बाजार में जहां आम तौर पर उपलब्ध पैड का दाम आठ रुपये प्रति इकाई होता है, वहीं चार इकाई के पैक की कीमत 10 रुपये है। साथ ही यह पैड पर्यावरण अनुकूल भी है। मंदाविया ने कहा कि सुविधा पैड के जारी होने से गरीब वर्ग की महिलाओं को स्वच्छता से जुड़ी उनकी मूलभूत जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नए सस्ते पैड बाजार में आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और दूसरी कंपनियां भी अपने दाम कम कर सकतीं हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
