आज, 17 सितंबर 2024 को, भारत में रिलायंस जियो की नेटवर्क सेवाएं बड़े पैमाने पर बाधित हो गईं, जिससे हजारों यूजर्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायतें कर रहे हैं कि उन्हें नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्याएं आ रही हैं। विशेषकर मुंबई और ठाणे क्षेत्रों में यह समस्या ज़्यादा देखी गई है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में भी आंशिक प्रभाव पड़ा है।
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, दोपहर तक लगभग 10,000 से अधिक यूजर्स ने “नो सिग्नल” और धीमे इंटरनेट की शिकायतें दर्ज कीं। 65% यूजर्स ने नेटवर्क सिग्नल न मिलने की बात कही, जबकि 19% ने मोबाइल इंटरनेट और 16% ने जियोफाइबर की समस्याओं का ज़िक्र किया।
इस दौरान, #JioDown हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, जहां कई यूजर्स ने मजाकिया मीम्स और गुस्से से भरी पोस्ट साझा कीं। कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाए कि यह समस्या iOS 18 के अपडेट के बाद शुरू हुई है।
फिलहाल, जियो ने इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।