पिता ने किया रेप, 16 की उम्र में हुई प्रेग्नेंट, अब दसवीं में पूरे कर्नाटक में आई पहले नंबर पर

पिता ने उसका रेप किया, वो प्रेग्नेंट हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी, अपने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए मैंगलोर की 16 साल की लड़की ने कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एक्जाम्स (दसवीं) में 360 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, जब उसने दसवीं कक्षा की परीक्षा देना शुरू किया था उस वक्त वह 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। उस वक्त उसे ज़िला प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा और मदद दी गई थी। इस बारे में बात करते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के एक अधिकारी ने कहा कि इस सफलता से वह काफी खुश है और उसे ट्रॉमा से बाहर निकलने में मदद मिल रही है। अगले दो हफ्तों में उसकी डिलीवरी होने वाली है और इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेगी।
सीडब्ल्यूसी की प्रेसीडेंट रेनी डिसूज़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ये मामला तब सामने आया था जब लड़की की मां ने एक सरकारी अस्पताल में जाकर लड़की का अबॉर्शन कराना चाहा था लेकिन उस वक्त वह 6 महीने की गर्भवती थी इसलिए अस्पताल वालों ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया था। डॉक्टर्स को जब ये पता चला कि मामला शारीरिक शोषण का है तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट (POCSO) के तहत अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे काउंसलिंग और पुनर्वास के लिए ज़िला बाल संरक्षण इकाई भेज दिया गया।
यहां उसे अधिकारियों ने बच्चे को अडॉप्शन के लिए रखने और उसके एग्जाम देने के बारे में समझाया। धीरे -धीरे उसमें इतनी हिम्मत आने लगी कि वह अपने एग्जाम्स दे पाए। शुरुआत में उसके अंदर इतने बच्चों के बीच एग्जाम हॉल में बैठकर एग्जाम देने को लेकर काफी हिचक थी लेकिन धीरे - धीरे वह भी दूर हो गई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
