‘India’s Got Latent’ पर दिए गए अप्पतिजनक बयान पर बढ़ते विवाद के बीच Ranveer Allahabadia ने मांगी माफी

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर जबरदस्त आलोचना झेल रहे हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर ने एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क उठा।

क्या था रणवीर का बयान?

शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतिभागी से सवाल किया, “क्या आप अपने माता-पिता को रोज़ अंतरंग होते देखना चाहेंगे या एक बार उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?” इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला और यूजर्स ने रणवीर पर जमकर निशाना साधा।

शिकायत दर्ज, रणवीर ने मांगी माफी

बढ़ते विवाद के बीच रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखिजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा,

“मेरा कमेंट न केवल अनुचित था बल्कि यह हास्यप्रद भी नहीं था। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है, बस माफी मांगने आया हूं। मैंने अपने मंच का गलत इस्तेमाल किया, यह मेरी गलती थी।”

रणवीर ने आगे कहा कि उनके पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं और वह अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं ले सकते। उन्होंने शो से विवादित हिस्से हटाने की मांग भी की।

यह भी पढ़ें : Beer Biceps, Rebel Kid और समय रैना पर केस दर्ज, India’s Got Latent विवाद बढ़ा

यूजर्स ने बताया ‘डैमेज कंट्रोल’

हालांकि, रणवीर की माफी के बावजूद नेटिज़न्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कई यूजर्स ने इसे केवल ‘डैमेज कंट्रोल’ करार दिया।

  • एक यूजर ने लिखा, “आप पहले ही परिवार का अपमान कर चुके हैं! अब कोई आपकी बातों पर भरोसा नहीं करेगा। माफी से कुछ नहीं होगा, पैटर्न बदलना होगा।”
  • एक अन्य ने कहा, “माफी मजबूरी में मांगी गई है, असलियत अब सामने आ चुकी है।”
  • एक यूजर ने टिप्पणी की, “अब सेलेब्रिटी कोई भी विवादित बयान देकर माफी मांग लेते हैं, क्योंकि करियर और स्पॉन्सर्स दांव पर होते हैं।”

इस विवाद में रणवीर के साथ-साथ अपूर्वा मुखिजा (Rebel Kid/Kaleshi Aurat) भी आलोचना झेल रही हैं, जिनके कमेंट्स भी लोगों को अस्वीकार्य लगे।

क्या होगी कार्रवाई?

अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस और अन्य संबंधित विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग रणवीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह विवाद न केवल डिजिटल क्रिएटर्स के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जिम्मेदारी से बोलना कितना जरूरी है

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.