ये है यूपी का पहला गांव, जहां मिलता है आरओ का पानी

समाजवादी सरकार के बाद यूपी की सत्ता बीजेपी के हाथ में आते ही विकास कार्यों ने जोर पकड़ लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में हैं। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इसी कड़ी में एक यादगार अध्याय तब लिखा गया जब पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का रमना गांव में आरओ प्लांट का उद्धाटन डीएम योगेश्वर राम मिश्र द्वारा किया गया। रमना यूपी का पहला ऐसा गांव है जहां ग्रामीणों को अब आरओ का पानी मिलेगा।
5 रुपये में मिलेगा 20 लीटर आरओ वॉटर
चिरईगांव विकास खंड के रमना गांव के लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता रहा। ऐसे में आरओ प्लांट की सौगात ग्राम पंचायत ने दी है। इस प्लांट से मात्र 5 रुपये में 20 लीटर पानी मिलेगा। इससे उन लोगों को भी शुद्ध पानी मिल सकेगा जो गरीबी के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर थे।
प्लांट के शुभारंभ के मौके पर डीएम ने कहा कि जल ही जीवन होता है। गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक जल संकट होता है। वर्तमान समय में भूगर्भ जलस्तर में बदलाव के चलते जल प्रदूषित हो रहा है। इसका सीध असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
रमना गांव नजीर बनने से अन्य ग्राम सभा के लोग भी अपने यहां आरओ प्लांट लगाने के लिए प्रेरित होंगे। उद्धाटन समारोह में जॉइंट मैजिस्ट्रेट राजा गनपति, खंड विकास अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
