रेलवे की पहल: इन ट्रेनों में लगाई गईं सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन

ट्रेनों में अब महिलाओं की सेहत और व्यक्तिगत स्वच्छता को ध्यान में रखकर रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है। ई कोस्ट रेलवे ने 36 ट्रेनों में 91 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई हैं, जिससे महिलाएं अब बेफ्रिक होकर यात्रा कर सकेंगी।
एक सेनेटरी नैपकिन की कीमत पांच रुपए रखी गई है। वेडिंग मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालकर आप नैपकिन ले सकेंगे। एक वेंडिंग मशीन में लगभग 75 पैड्स आ सकते हैं। ये सुविधा अभी तक पुरी, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम की ट्रेनों में लागू की गई है।
इन ट्रेनों में लगी हैं मशीनें
सोमवार को रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी करके ये जानकारी दी। पुरी से चलने वाली 10 ट्रेनों, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, तपस्वनी एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, जगन्नाथ एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, पुरी-शिरडी एक्सप्रेस के 35 कोचों में यह वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई लोकल ट्रेन में हादसे रोकने के लिए खोजा गया तरीका, डिब्बों में लगी ब्लू लाइट
भुवनेश्वर से चलने वाली 15 ट्रेनों, भुवनेश्वर-हीराखंड एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस ग्रुप ऑफ ट्रेन्स, प्रशांती एक्सप्रेस, धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस, भवानी-पटना लिंक एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस, बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस, बालांगीर इंटर सिटी, नई दिल्ली दूरंतो, कृष्णाराजपुरम हंसपुरम एक्सप्रेस, बंगीरीपोसी एक्सप्रेस के 28 कोचों में भी यह वेंडिंग मशीन लगाई गई है।
विशाखापत्तनम से शुरू हुई ये पहल
सबसे पहले ये सुविधा विशाखापत्तनम से चलने वाली 11 ट्रेनों के 23 कोचों में शुरू हुई है। इसमें समता एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन दक्षिण लिंक एक्सप्रेस, कोरबा एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-गांधी एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-टाटा एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-पारादीप एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-चेन्नई एक्सप्रेस शामिल हैं।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
