अब ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखना होगा आसान, यहां बनने जा रहा रेलवे स्टेशन

दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक अब रेल के माध्यम से भी पहुंचा जा सकेगा। रेल मंत्रालय ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से साढ़े तीन किलोमीटर दूर बसे छोटे शहर केवड़िया में रेलवे स्टेशन बनाने जा रहा है। 6,788 लोगों की आबादी वाले इस शहर में रेलवे स्टेशन की नींव 15 दिसंबर को रखी जाएगी। अभी तक यहां पहुंचने से वडोदरा पहुंचना होता था।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री रखेंगे नींव
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास बसे शहर केवड़िया में बनने जा रहे रेलवे स्टेशन की नींव 15 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। यहां पर बनने वाला रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसुज्जित होगा। यहां पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस परियोजना से विकास भी होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली स्टेशन की नींव रखने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
लाखों की संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
नर्मदा नदी के किनारे देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की बनाई गई दुनिया की सबसे मूर्ति को देखने के महीने में लाखों पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती आवक को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अब केवड़िया में रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का लोकार्पण होने के बाद पहले 11 दिन में इस स्मारक को देखने के लिए करीब 1.3 लाख पर्यटक पहुंचे थे। यह राज्य पर्यटन के लिहाज से बड़ी अच्छी खबर है।
अभी ऐसे पहुंचते हैं पर्यटक
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचने के लिए अभी तक फिलहाल एयरपोर्ट और रेल लाइन के लिए वडोदरा सबसे नजदीक है। वडोदरा से केवड़िया से 89 किमी दूर है। सबसे नजदीक शहर वडोदरा होने के कारण यहां तक आप सड़कमार्ग के जरिए केवड़िया पहुंच सकते हैं। केवड़िया के नजदीक भरूच रेलवे स्टेशन भी है। अगर आप अहमदाबाद से आएंगे तो आपको 200 किमी की दूरी तय करनी होगी। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साबरमती रीवरफ्रंट से पंचमुली लेक तक सीप्लेन सेवा चलाए जाने की योजना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
