महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे करने जा रहा है ये बदलाव

रेलवे महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में अब महिला कोच को ट्रेन के बीच में लगाएगा। अभी तक इस कोच को रेलगाड़ी में सबसे आखिर में लगाया जाता है। पहचान में आसानी के लिए कोच का रंग भी अलग कर दिया जाएगा।
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह बदलाव लंबी दूरी की ट्रेनों में भी की जाएगी। यह कदम रेलवे के 2018 महिलाओं के लिए सुरक्षा वर्ष के तहत उठाया जाएगा। महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में अतिरिक्त सुरक्षा कदम के तहत सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। इसके अलावा खिड़कियां तार की जाली से ढकी होंगी।
रेलगाड़ी में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा योजना की निगरानी के लिए समिति गठित की गई है। इस समिति में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी, सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। समिति ने इस मुद्दे पर नीतिगत फैसला ले लिया है। अभी तक रंग को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि इसके लिए गुलाबी रंग पर विचार किया जा रहा है।वर्तमान में रेलगाड़ी के सबसे आखिर में महिलाओं का कोच आता है। सुरक्षा के लिए खिड़कियों पर तार की जाली लगाई जाएगी। इससे पुरुष खिड़की से कोच में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वर्तमान में ऐसा आए दिन होता रहता है।
इन कोचों में टीटीई या आरपीएफ दस्ते के साथ महिलाओं को रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा समिति ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय आदि की व्यवस्था करने का भी फैसला लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
