एयरलाइंस की तर्ज पर रेलवे भी देने जा रहा है ये सुविधा

अब ट्रेन में यात्रियों को एयरलाइंस की तर्ज पर काम्बो मील दिया जाएगा। इससे यात्रियों को मैगी से लेकर चिकन कीमा एवं तमाम तरह के भोजन की वैरायटी खाने को मिलेगी। ये सुविधा राजधानी, शताब्दी, दुरंतो श्रेणी की वीआईपी ट्रेनों में मिलेगी। रेलवे का दावा है कि कॉम्बो मील में परोसे जाने वाले भोजन परंपरागत भोजन की अपेक्षा बेहतर होंगे।
काम्बो मील सेवा वीआईपी ट्रेनों में इसी साल जुलाई अगस्त में शुरू करने की योजना है। इसकी शुरुआत प्रीमियम ट्रेनों शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में की जाएगी। अभी रेलवे के खानपान का काम ठेकेदारों को दिए जाते हैं। रेलवे बोर्ड की तैयारी है कि ठेकेदारों के ठेके खत्म करके कैटरिंग क्षेत्र की नामी कंपनियों को कॉम्बो मील आपूर्ति करने का ठेका दिया जाए। इससे खाने की क्वालिटी भी अछी होगी।
बता दें कि वीआईपी ट्रेनों में यात्री किराए के साथ भोजन का भी पैसा लिया जाता है। इसलिए रेलवे वेज और नॉनवेज में से जो परोसता है उन्हें यात्रियों को लेना ही पड़ता है क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं होता। अब कॉम्बो मील से काफी हद तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित मालवीय का कहना है कि रेलवे के बोर्ड स्तर पर इस संबंध में तैयारी चल रही है। मंजूरी मिलते ही प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को कॉम्बो मील की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
