सुरक्षित सफर के लिए यहां सिर्फ 10 रुपए में किराये पर मिलता है हेलमेट

महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक की समस्या और सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस विभाग ने हेलमेट को पहनना अनिवार्य कर दिया है। बिना हेलमेट के वाहन पर जुर्माना देना होगा। लेकिन पुणे के पास एक शहर है पिंपरी-चिंचवाड़ यहां का हाल दूसरा है।
पिंपरी या फिर पुणे के पास अभी भी कई ऐसे इलाके हैं, जहाँ हेलमेट लगाना अनिवार्य नहीं है। लेकिन यहां के निवासियों को जब पुणे जाना होता है तो हेलमेट पहनना जरूरी रहता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास हेलमेट नहीं है क्योंकि पुणे भी कभी-कभी ही जाना होता है। सुरक्षा के प्रति जागरूकता न होने के कारण, सिर्फ़ एक-दो बार के लिए हेलमेट खरीदना ये लोग ज़रूरी नहीं समझते। इस समस्या का हल भी वहीं के कुछ जागरूक लोगों ने निकाल लिया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई लोकल ट्रेन में हादसे रोकने के लिए खोजा गया तरीका, डिब्बों में लगी ब्लू लाइट
पिंपरी से पुणे जाने वाले रास्ते में अब कई ऐसी दुकानें दिखेंगी, जहाँ आपको एक दिन या फिर कुछ घंटों के लिए हेलमेट किराये पर मिल जाएगा। दापोड़ी में राहुल राज टूर्स एंड ट्रेवल्स के मालिक राहुल अन्घोलकर ने ऐसी ही सुविधा शुरू की है। उन्होंने कई सारे हेलमेट खरीदकर अपने दुकान में सजा दिए हैं जिन लोग को पुणे जाना होता है वो यहां से हेलमेट किराए पर ले लेते हैं।
सिर्फ इतना है किराया
ग्राहक यहां से हेलमेट 10 रूपये या फिर 20 रूपये के हिसाब से किराए पर लेते हैं और फिर लौटते समय वापस कर देते हैं। इन ग्राहकों को 200 रूपये या फिर 500 रूपये एडवांस में सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा करना पड़ता है, जिससे दोबारा हेलमेट वापस करने आए। ये सुविधा उनके लिए अच्छी है इससे वो सुरक्षित भी रहते हैं और जुर्माना भरने से भी बच जाएंगें। राहुल अन्घोलकर ने बताया कि लगभग 60 लोग हर दिन हेलमेट किराये पर लेते हैं। अब यहां दो, तीन दुकानें ऐसी खुल गई हैं जहां से लोग हेलमेट किराये पर ले लेते हैं।
ऐसी ही अन्य कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
