16 साल बाद कुत्ते ने उतारा कर्ज, अपनी मदद करने वाले की बचाई जान

कुत्ते से ज्यादा वफादार कोई साथी नहीं होता, ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन पुणे में एक कुत्ते ने ये साबित भी कर दिया। पुणे में 16 साल के कुत्ते ब्राउनी ने बहुत ही समझदारी से एक डॉक्टर से जान बचा ली। ऐसे समय में जब लोग सड़क पर घूमने वाले कुत्तों से परेशान रहते हैं, इस गली के कुत्ते ने ये साबित कर दिया कि वो चाहे घर में रहे या सड़क पर उसकी वफादारी कभी कम नहीं होती।
महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले डॉक्टर रमेश संचेती को 23 जनवरी 2019 को अचानक दिल का दौरा पड़ा, इस समय उनके पास कोई नहीं था। तब ब्राउनी उनके लिए फरिश्ता बनकर आया और अपने 16 साल पुराने कर्ज को उतार दिया। दरअसल, लगभग 16 साल पहले डॉ. संचेती को उनकी हाउसिंग सोसाइटी में एक छोटा-सा, बेघर कुत्ते का बच्चा मिला था। उसे वे अपने घर ले आए। डॉ. संचेती अपने एक और पड़ोसी व दोस्त, अमित शाह के साथ मिलकर बचपन से लेकर अब तक ‘ब्राउनी’ का ख्याल रखते आ रहे हैं। इन दोनों ने ही उसे ‘ब्राउनी’ नाम दिया।

डॉ. संचेती फिलहाल खतरे से बाहर हैं। पुणे मिरर से बात करते हुए शाह ने कहा, “ब्राउनी ने डॉ. संचेती की भारी सांसों को महसूस कर लिया था और उसने उनके गिरने की आवाज भी सुनी होगी, इसलिए उसे समझ में आ गया कि कुछ गलत है। अगर वो उस समय खाना खा लेती और उनके कमरे की तरफ न देखती तो शायद मुझे भी न पता चलता कि डॉ. संचेती को हार्ट अटैक आया है।
यह भी पढ़ें : इस महिला से सीखिए असल मायने में पशुप्रेम करना
वह कहते हैं कि डॉ. संचेती के परिवार से कोई भी उस समय घर पर नहीं था। उनका बेटा नौकरी के चलते अपने घर से 10 किलोमीटर दूर रहता है और उनकी पत्नी भी शहर से बाहर गई थीं। शाह नेत्रहीनों और विशेष रूप से दिव्यांग कुत्तों के लिए एक एनजीओ चलाते हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. संचेती ने ब्राउनी को एक भयानक बीमारी से बचाया था, तब वह 14 साल की थी। “लगभग दो साल पहले, ब्राउनी को किडनी फेलियर हो गया था और ऐसे में डॉ. संचेती की वजह से ही उसकी जान बच पाई थी।”
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
