यूपी सरकार की तरफ से निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश का किया जा रहा संरक्षण

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश का संरक्षण करने के लिए सरकार की तरफ लगातार बजट जारी किया जा रहा है। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के निराश्रित और बेसहारा गोवंश का निरन्तर संरक्षण, सवंर्धन व विकास किया जा रहा है। पशुपालन विभाग से इस संबंध में बताया कि प्रदेश में गोशालाओं का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा रहा है। अभी तक 545 गोशालाएं पंजीकृत हुई हैं। प्रदेश के 18 मण्डलों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 5170 अस्थायी/स्थाई गोआश्रय स्थल, कान्हा उपवन, कांजी हाउस व वृहद् गोसंरक्षण केन्द्रों में कुल 5,31,451 गोवंश के पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है।
एक ही न्यायालय में हो पारिवारिक व दाण्डिक मामलों की सुनवाई
मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत 67197 गोवंश के पशुओं को इच्छुक पशुपालकों को सुपुर्दगी में देकर उन्हें लाभान्वित किया गया है। प्रदेश में पोषण मिशन के अन्तर्गत 1407 कुपोषित परिवारों को कुल 1407 गोवंश उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया है। संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 में अब तक 16600.00 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।
प्रदेश की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं नगर निगमों में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना व संचालन नीति लागू की गई है। इस नीति के अनुपालन में समस्त जिलों में निराश्रित व बेसहारा गोवंश को गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित कर उनकी सुरक्षा हेतु शेड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा, चारे की व्यवस्था, प्रकाश, पशु चिकित्सा व हरा चारा आदि उत्पादन आदि कार्य कराये जा रहे हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए यूपी में तैयारियां, अब इन जिलों में टीमों ने संभाला मोर्चा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
