उत्तराखंड : आॅटो ड्राइवर की बेटी ने पीसीएसजे में किया टॉप

देहरादून की पूनम टोडी ने उत्तराखंड की पीसीएस-जे की परीक्षा में टॉप किया है। उनके पिता आॅटो रिक्शा चलाते हैं। अपनी बेटी की इस सफलता से वह काफी खुश हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बुधवार को न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन 2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था। इसमें उत्तराखंड के सात और उत्तर प्रदेश के एक परीक्षार्थी को सफलता मिली है।
देहरादून के धर्मपुर में नेहरू कालोनी में रहने वाली पूनम ने 2016 में परीक्षा दी थी तो उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप कर जाएंगी। उनकी इस सफलता से खुश पिता अशोक ने कहा कि एक पिता के तौर पर मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा, 'मैं चाहता हूं कि सभी बेटियां अपने माता-पिता को पूनम की तरह ही गर्व महसूस कराएं। मेरी बेटी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। उसकी सफलता का श्रेय उसके भाइयों को भी जाता है।' उनकी मां लता टोडी ने कहा, 'मैं चाहती हूं हर मां को मेरी बेटी जैसी ही बेटियां मिलें, जो नाम ऊंचा कर सकें।'
अपनी सफलता को लेकर पूनम कहती हैं, 'मैंने मेहनत तो की ही थी, साथ ही हर कदम पर परिवार ने भी मेरा साथ दिया। मेरे पापा भले ही ऑटो चलाते हों लेकिन उन्होंने पैसे की कमी को कभी आड़े नहीं आने दिया। मैं अपना काम जिम्मेदारी से करूंगी। मैं बाकी पैरंट्स से भी कहना चाहती हूं कि अपनी बेटियों को पढ़ने का मौका दें।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
