पीएम किसान की सातवीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस

किसानों के लिए चल रही केंद्र सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 7वीं किस्त जारी कर दी गई है। सरकार की तरफ से किसानों के खातों में पैसा भेज दिया गया है।
किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सतवीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी अब तक नौ करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेज चुके हैं।
इस समय खेती कर रहे किसानों को गेहूं, सरसों की बुवाई के लिए पैसे की जरूरत भी होगी। ऐसे समय पर ये किस्त उनके काफी काम आएगी। इस सहायता से वो अपने खेत में सिंचाई और खाद की व्यवस्था कर सकते हैं। आप अपनी किस्त का स्टेटस पीएम किसान की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर चेक कर सकते हैं।
बागपत के किसानों का मोदी सरकार को समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा पत्र
आपका नाम तभी इस लिस्ट में होगा जब पहले से आपने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया होगा। इस लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत आसान हैं। आइए जानते हैं कैसे--
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए और उसे भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी मिल जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
