महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार का कदम, टैक्सियों में भी लगेगा पैनिक बटन

महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन पर कुछ हद तक लगाम लग सके इसके लिए सरकार ने सभी सरकारी परिवहन साधनों में 'पैनिक बटन' को आवश्यक बनाने की बात कही है। इस बटन को ऐक्टिवेट करते ही लोकल पुलिस स्टेशन तक अलर्ट पहुंचेगा। इस बटन के जरिए अलार्म बजेगा और लाइव विडियो फीड पुलिस तक पहुंचेगी।
इससे पहले सरकार ने ये बटन मोबाइल फोन में लगाने के लिए भी कहा था ताकि आपात परिस्थिति में महिलाएं इसका उपयोग करके सुरक्षा मांग सकें। अब टैक्सियों और बाकी सरकारी परिवहन साधनों में इस बटन को लगाने की बात सरकार ने कही है। इसका ट्रायल भी कई जगह हो चुका है। इसे नोटिफाइ करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि टैक्सियों और सरकारी परिवहन साधनों का रजिस्ट्रेशन बगैर इस सिस्टम के ना हो। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिसे निर्भया फंड सपोर्ट कर रहा है।
आईटी व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'महिला सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। डिजिटलाइजेशन हमारा फोकस रहा है और हम इसके जरिए सोशल सिक्योरिटी सुनिश्चित करेंगे, जिसमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी शामिल है।'
पैनिक बटन की सुविधा सिर्फ नई गाड़ियों में नहीं बल्कि मौजूदा टैक्सियों और बसों में भी दी जाएगी। पैनिक बटन जैसे ही दबाया जाएगा, वाहन में तेज अलार्म बजेगा और तुरंत पीसीआर के पास जानकारी पहुंचेगी ताकि समय पर मदद मुहैया कराई जा सके। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'स्विच सिस्टम में ड्राइवर ऑथेंटिकेशन, टैंपरप्रूफ ऑपरेशन और स्विच के हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधाएं हैं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
