भाई-बहन की सुरीली जोड़ी करा रही है गरीब बच्चों के दिल का इलाज

वो सलमान खान को अपना एंजेल मानती हैं, लेकिन उनको नहीं पता वो कितने जरूरतमंदों के लिए एंजेल बन चुकी हैं। 24 साल की पलक मुछाल और 20 साल का उनका भाई पलाश मुछाल का संबंध वैसे तो बॉलीवुड से है। लेकिन इसके अलावा इन दोनों की जोड़ी इस समय बॉलीवुड सहित पूरे देश में चर्चा का विषय हैं। ये दोनों भाई-बहन अपने कमाए हुए पैसों से अब तक 999 गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं। 1000वीं हार्ट सर्जरी इस 8 दिसंबर को इंदौर में होने वाली है, यहीं से पलक ने अपने इस मिशन की शुरुआत की थी।
इन दोनों के इस नेक काम को पूरा बॉलीवुड तो सलाम करता ही है, इसके अलावा पूरा देश भी इनको सलाम कर रहा है। इंदौर के रहने वाले दोनों भाई-बहन अपनी प्रतिभा की बदौलत बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। पलक जब चार साल की थीं तब वो 'कल्याणजी-आनंदजी लिटिल स्टार', नाम के बच्चों के गायक समूह की सदस्या बनीं। वो बताती हैं कि साल 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त सैनिकों के परिवार की सहायतार्थ उन्होंने गाने गा-गाकर 25 हजार रुपये इकट्ठे किए थे। पलक और पलाश दावा करते हैं कि वो बचपन से लेकर अब तक कई कॉन्सर्ट कर चुके हैं ताकि गरीब बच्चों का इलाज हो सके।
पलक ने अपने गायन से धन इकठ्ठा कर इन ऑपरेशन का खर्च उठाया है। साल 2000 में 'पलक मुछाल हर्ट फाउंडेशन बनाया' जिससे अब तक 999 गरीब बच्चों के दिल का ऑपरेशन करा चुकी पलक का गाना दिल को छू जाता है और उसके काम भी, जो मिसाल है। पलक को अभी हाल ही में बेस्ट प्लेबैक सिंगिंग के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिला है।
पलक ने खान, यशराज, राजश्री के बैनर में गाने के अलावा हिन्दी फिल्मों में 200 से ज्यादा और 12 भाषाओं में गाने गाये हैं और हजारों स्टेज शो किये हैं। प्रेम रतन धन पायो, हमशक्ल्स, मिकी वायरस, ट्रिप टू भानगढ़, इश्क के परिंदे, थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़, ओम जय जगदीश हरे, लखनवी इश्क़ में उनके गाने हैं। आशिकी 2 (चाहूं मैं या ना.… ; मेरी आशिकी… ), बजरंगी भाईजान (कूकड़ू कूं …), हीरो (ओ खुदा ....) बाहुबली (पंछी बोले…), एक था टाइगर, जय हो, गब्बर इज़ बैक (तेरी मेरी कहानी … ), किक (जुम्मे की रात है…) में उनके गाने चर्चित रहे हैं।
संगीतकार हैं पलाश
पलाश फ़िल्म भूतनाथ रिटर्न्स के सुपरहिट गाने 'पार्टी तो बनती है' का संगीत दे चुके हैं और शिल्पा शेट्टी की फ़िल्म ढिश्कियों को भी संगीत से सजा चुके हैं। पलाश की प्रतिभा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके पास अभी 10 ज्यादा फिल्में हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
