उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी जल्द ही शुरू होगा ऑनलाइन शिक्षण कार्य

उत्तर प्रदेश कैबिनेट की तरफ से पिछले दिनों ऑनलाइन क्लॉसेज शुरू करने का निर्णय लिए जाने की वजह से अब मदरसों में भी शैक्षिणक कार्य शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। मदरसों में अब ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मदरसों में भी जल्द ही शैक्षणिक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए है। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक उड्डयन एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने बताया कि अन्य शिक्षा बोर्डों की तरह जल्द ही मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।
कोविड टेस्ट के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में हुए 3,58,243 टेस्ट
उन्होंने यहां पर ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू करने की स्वीकृति बोर्ड के अधिकारियों को दे दी है। अब जल्द ही मदरसों के कक्षा एक से आठ, कक्षा 9 से 12 तक एवं कामिल-फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होंगे। जब तक मदरसों को भौतिक रूप से शुरू कराने की स्थिति नहीं बनती है, तब तक नियमित ऑनलाइन पढ़ाई के पठन पाठन की अनुमति होगी। इसके लिए मदरसा शिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा।
अगर नहीं आईडी तब भी लगेगा टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए छात्र हित एवं शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/सहायता प्राप्त मदरसों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं व कामिल फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाईन कक्षाओं को पुनः संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है।
यूपी में पहली से आठवीं तक के बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई!

उन्होंने कहा कि ट्रिपल टी के अद्भृत प्रयोग से आज प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.7 प्रतिशत है, जिसकी सराहना डबल्यूएचओ भी कर चुका है। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भारी कमी को देखते हुए ही मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बंद चल रहे मदरसों में भी आनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। मदरसों का कोर्स पूरा करने के लिए मदरसा ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था काफी सहायक साबित होगी।
उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से बढ़कर अब हुआ 95.4 प्रतिशत
बता दें, मदरसों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 मई तक बंद रखने के आदेश दिए गए है। वहीं, रमजान में दीर्घकालीन अवकाश होने की वजह से मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो रही थी। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि मदरसा प्रबंधन अपनी सुविधा के मुताबिक ही भविष्य में पठन-पाठन की व्यवस्था करेंगे। सरकार की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया गया है, उसके अनुसार ही उन्हें काम करना होगा।
'ऑपरेशन कायाकल्प' की तर्ज पर सीएचसी व पीएससी के लिए चलेगा अभियान
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
