500-1000 ₹ बैन: ओला ड्राइवर की कहानी हुई वायरल, PM ने किया री-ट्वीट

किसी भी बड़े फैसले का असर भी बड़ा होता है! अब यह असर पॉजिटिव होगा या निगेटिव ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलता है लेकिन फैसले की पहली पहली प्रतिक्रिया भी बहुत मायने रखती है।
आपको पता ही होगा को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 नोटों को मंगलवार की आधी रात से अमान्य घोषित कर दिया। PM के इस कदम के पीछे सबसे बड़ी वजह थी कालाधन के ऊपर लगाम लगाना। मोदी सरकार की इस घोषणा के बाद देश भर में मोटे तौर पर समर्थन का माहौल बना है। ऐसे में एक समर्थन की कहानी ऐसी भी आई जिसको सुनकर खुद पीएम मोदी भी शेयर करने से नहीं बच पाए।
फेसबुक पर वायरल हुए इस पोस्ट को केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया। अब बारी थी खुद प्रधानमंत्री की, PM नरेंद्र मोदी ने पियूष गोयल के ट्वीट को रिट्वीट किया। पियूष गोयल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि यह एक दिल को छूने वाली बात है, जहां एक कैब ड्राइवर देश में ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना योगदान दे रहा है।
ये है ओला ड्राइवर की कहानी
पुराने नोट पर बैन लगने के बाद बुधवार को एक ओला ड्राइवर विपिन कुमार ने ऐसा काम कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करना पड़ा। इस घटना की जानकारी विप्लव अरोरा नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ''आज मैंने स्टेशन जाने के लिए एक ओला कैब बुक की, दुर्भाग्य से मेरे वॉलेट में सभी 500 के नोट थे। हालांकि मुझे 500 और 1000 नोटों के बैन के बारे में जानकारी थी, इसलिए मैंने ओला मनी से पेमेंट करने का निर्णय लिया लेकिन मेरे ओला अकाउंट में जितने पैसे थे वह मेरे बिल से कम था, बाकी के पैसे मुझे नकद देने थे। मुझे पता था कि कोई एटीएम काम नहीं कर रहा है और यह भी जानता था कि ऐसे में कोई 500 रुपये का खुला नहीं देगा। लेकिन ड्राइवर ने जो जवाब दिया वो न सिर्फ उसके लिए मेरे मन में आदर का भाव पैदा करने वाला था बल्कि मैं ये पोस्ट उन्हीं के लिए लिख रहा हूं।
विप्लव अरोरा का फेसबुक पोस्ट
ड्राइवर ने कहा ''सर बाकी के पैसे रहने दीजिए, दो पैसे कम कमा लेंगे, थोड़ी सी तकलीफ होगी और वो तो सब को हो रही है। अब सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए देश की तरक्की में यह हमारा योगदान ही समझ लेंगे। आप बेफिक्र होकर अपनी ट्रेन लीजिए। विप्लव ने लिखा ड्राइवर को सैलूट करता हूं और इसने प्रधानमंत्री मोदी की उस बात को सही साबित कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश का आम आदमी राष्ट्र हित में हमेशा कठिनाई का सामना करने के लिए तैयार रहता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
