अब जेल से भी मंगा सकते हैं मनपंसद खाना, होगी होम डिलीवरी

कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वहां तरह तरह के कार्यक्रम चला जा रहे हैं। अब आप होटलों की तरह जेल से भी कैदियों के हाथ का बढ़िया स्वादिष्ट खाना घर बैठे आर्डर कर सकते हैं। इसके लिए न आपको जेल जाना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
ये शुरुआत हुई है चंडीगढ़ की बुड़ैल मॉडल जेल से। इसके लिए सिर्फ आपको बुड़ैल मॉडल जेल की वेबसाइट पर लॉग इन करना है। उसके बाद अपने मनपसंद के अलग-अलग व्यजंन बुक करने हैं। व्यंजन बुक करने के बाद जेल स्टाफ आपके घर खाना पहुंचा देगा। पैसे भी खाना घर पहुंचने के बाद ही लिए जाएंगे। जेल प्रशासन ने व्यंजनों के लिए स्पेशल मेन्यू भी तैयार किया है। मेन्यू में स्पेशल थाली समेत गुलाब जामुन, बालूशाही, बेसन बर्फी गुलाब जामुन समेत कई मिठाइयां भी हैं।
अभी तक यह देश की एकमात्र मॉडल जेल की वेबसाइट है, जिस पर आप मनचाहा खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। जेल प्रशासन के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ कैदियों को रोजगार देना है, जिससे वह बाहर निकलकर फिर से आपराधिक वारदातों को अंजाम न दें। इसकी शुरुआत चंडीगढ़ के आईजी जेल, डॉ. ओपी मिश्र ने की है। इस वेबसाइट की शुरुआत करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। उसमें सभी व्यंजनों के अलग-अलग रेट दिए गए हैं। जैसे स्पेशल थाली, 150 रुपये, लड्डू 114 रुपये, बालूशाही 114, गुलाब जामुन 190, बेसन बर्फी 142 रुपये किलो का रेट दिया गया है।
इस रेट में जीएसटी भी शामिल किया गया है। जेल प्रशासन ने वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खाना बुक कराने की सुविधा से लेकर होम डिलीवरी तक का पूरा ख्याल रखा है। उसमें खाना बुक कराने के कुछ समय बाद ही आपको होम डिलीवरी कर दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
