रेलवे के ग्रुप डी पदों के लिए अब आईटीआई ज़रूरी नहीं, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

इस बात की जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने कहा कि रेलवे में ग्रुप के लेवल-1 और लेवल-2 के लिए करीब 90 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए सभी रेलवे भर्ती बोर्ड में 89409 पदों पर सहायक लोको पायलट, टेक्नीशियन, फिटर, क्रेन ड्राइवर, कार पेंटर, ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंटस मैन, गेट मैन, पोर्टर और हेल्परों की भर्ती होनी हैं।
इनमें से ढेर सारे पदों के लिए दसवीं की परीक्षा उर्त्तीण होने के साथ-साथ आईटीआई की परीक्षा भी उर्त्तीण होना अनिवार्य किया गया था। इसमें में आईटीआई उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
साथ ही इन पदों के लिए परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए पांच सौ रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई थी। इसके पीछे रेलवे बोर्ड का तर्क था कि इतने बड़े स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण भर्ती को लेकर खर्चे बहुत होते हैं। पहले सामान्य वर्ग के लिए सौ रुपए परीक्षा फीस थी और आरक्षित वर्ग के लिए 40 रुपए फीस थी।
रेलमंत्री ने कहा कि हमें लगा कि हमने उम्मीदवारों को जुलाई 2017 में योग्यता मानदंड बदलने के बाद तैयारी के लिए पूरा समय नहीं दिया। बहुत से युवा लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। उनके साथ यह नाइंसाफी होता। इसलिए इसमें छूट दी गई है। हमारे पास प्रशिक्षण का विस्तृत कार्यक्रम है, जिससे हम युवाओं को प्रशिक्षित कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
