अब 'योगी रसोई' में मिलेगा मजदूरों को भरपेट खाना, देने होंगे मात्र दस रुपए

मजदूरों को दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद भरपेट भोजन मिले इसके लिए योगी सरकार शुरू करने जा रही है योगी रसोई जहां सिर्फ दस रुपए में मजदूरों को भरपेट खाना मिलेगा। इस योजना को उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे इसकी शुरूआत की योजना है।
हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार लखनऊ में इसका प्रस्ताव पहले से पास हो चुका है वहीं अब मेरठ में इसके शुरुआत की तैयारी चल रही है।
इस योजना में नगर निगम व श्रम विभाग भी अपना सहयोग देगा। योजना के तहत पहले एक रसोई खुलेगी, इसके बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब व मजदूरों के लिए सस्ते भोजन की योजना बनाई थी। योजना के लिए प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़ व मेरठ को चुना है। इन शहरों में कल-कारखाने व लघु उद्योग के चलते मजदूरों की संख्या ज्यादा है जिन्हें दिन भर कड़ी मेहनत के बाद भी भरपेट खाना नहीं मिल पाता।
इस योजना का नाम 'योगी थाली' दिया गया है। दिल्ली रोड पर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र को इसके लिए चिह्नित किया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां और उद्योग हैं, जहां मजदूरों की संख्या ज्यादा रहती है। सूत्रों के अनुसार जून के अंत में इसकी शुरुआत हो सकती है। दस रुपये में 'योगी थाली' मजदूरों व श्रमिकों को मिलेगी। इस थाल में चार चपाती, चावल, दाल, सब्जी और सलाद होगा। एक-दो रोटी या थोड़े चावल कोई लेता है तो इसके ऐवज में अतिरिक्त रुपये नहीं लिए जाएंगे। यह दस रुपये में ही जोड़ा जाएगा, जबकि दोबारा पूरा खाना लेने पर दस रुपये फिर से देने होंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
