राजस्थान में उठाया गया बड़ा कदम, अब ऐसा करने पर ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द

राजस्थान की सड़कों अगर ड्राइविंग करते समय फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो फिर अब खैर नहीं है। मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने पूरी तरह से बैन कर दिया है।
ड्राइविंग करते वक्त फोन पर बात करते पकड़े पर दण्ड को तौर पर सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ड्राइविंग के वक्त फोन का इस्तेमाल कर रहे लोगों की फोटो खींचकर बाकी डीटेल्स के साथ क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) भेजें और लाइसेंस कैंसल करवाएं।
एनबीटी में छपी खबर के अनुसार इससे पहले अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) ने कोर्ट को बताया गया कि ढेर सारे लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ऐक्सिडेंट होते रहते हैं। जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और रामचंद्र सिंह झाला की बेंच ने ट्रैफिक पुलिस को कहा, 'आप सुनिश्चित करें कि कोई भी ड्राइविंग के वक्त फोन इस्तेमाल ना करे। ऐसा करते जो भी मिले, उसका फोटो खींचकर बाकी डीटेल्स के साथ आरटीओ को भेजें और उसका लाइसेंस कैंसल करवाएं।'
बता दें कि बीते दिनों कुशीनगर में हुए ट्रेन हादसे का सबसे बड़ा कारण यह था कि ड्राइवर कान में एयनफोन लगाए हुए था, जिसकी वजह से वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकता था और 13 मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, ड्राइविंग के वक्त फोन का इस्तेमाल करने से ऐक्सिडेंट के चांस चार गुना बढ़ जाते हैं। दुनियाभर में इस तरह से होने वाले ऐक्सिडेंट की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो साल 2016 में ड्राइविंग के वक्त फोन इस्तेमाल करने वाले 2138 लोगों ने जान गंवाई। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में भी ड्राइवर के फोन इस्तेमाल करने की खबरें आईं हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
