अब बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे रेल यात्री, IRCTC ने शुरू की नई सेवा

IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ) ने यात्रियों के लिए नई सेवा की शुरुआत की है। यात्री अगर चाहें तो टिकट लेने के बाद भी अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।
कई बार ऐसा होता है कि आपने किसी दूसरे स्टेशन से टिकट की बुकिंग कराई हो लेकिन बाद में किसी कारण आपको दूसरे स्टेशन से जाना पड़ जाता है। अब अगर आप बोर्डिंग स्टेशन चेंज करना चाहते हैं तो ट्रेन खुलने के नियत समय से 24 घंटे पहले यह काम कर लेना होगा। यह सेवा सिर्फ उन रेल यात्रियों को मिल सकेगी जिन्होंने ऑनलाइन टिकट लिया है, न कि टिकट काउंटर या एजेंट से। जिन यात्रियों ने टिकट लेते वक्त 'विकल्प' का चयन किया है तो उन्हें भी बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
रेलवे ने विकल्प की शुरुआत उन यात्रियों के लिए की थी जो ट्रेन में सीट नहीं मिल पाने की स्थिति में दूसरी ट्रेन से जाने को तैयार रहते हैं। अगर आपने एक बार बोर्डिंग स्टेशन चेंज कर दिया तो आप ऑरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने का अधिकार खो देंगे। यानी, पहले के स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
